इंडिया न्यूज़, अमृतसर/चंडीगढ़:
AAP Victory March In Amritsar: आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) की पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) ने गुरु की नगरी अमृतसर में विजय यात्रा निकाली और आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए पंजाब की जनता का धन्यवाद किया। विजय यात्रा में केजरीवाल और भगवंत मान को देखने एवं यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे और जगह-जगह फूल बरसा कर लोग दोनों नेताओं का स्वागत कर रहे थें।
केजरीवाल ने कहा लव यू पंजाब, आपने कमाल कर दिया। पूरी दुनिया में ऐसा इंकलाब सिर्फ पंजाबी ही कर सकते हैं। आज पूरे विश्व में पंजाब के इंकलाब की चर्चा हो रही है। दुनिया को पता था कि पंजाब के लोग इंकलाबी होते हैं, इस चुनाव में आपने इसे फिर से साबित कर दिया। सारे बड़े नेता जो खुद को कद्दावर और नहीं हारने वाला समझते थें, आपने सबका अहंकार तोड़ दिया।
केजरीवाल ने कहा कि दशकों बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। मान कट्टर ईमानदार है। पंजाब की सरकार ईमानदार सरकार होगी। अगर हमारा कोई भी विधायक या मंत्री गलत काम करेगा या सत्ता का दुरुपयोग करेगा, हम उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। 16 मार्च को खटकड़ कलां में सिर्फ भगवंत मान नहीं पंजाब के सभी लोग मुख्यमंत्री बनेंगे। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप सब शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की भूमि खटकड कलां आएं और उस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर नया पंजाब बनाने की शुरुआत करें।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी। हम रंगला पंजाब बनाएंगे। एक-एक सरकारी पैसा जनता के ऊपर खर्च करेंगे। अब जनता के पैसे से जनता का काम होगा। पंजाब के लोगों को जो भी गारंटियां दी है, सब के सब पूरी करेंगे। थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कोई गारंटी अधूरी नहीं रहेगी।
पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपने इतिहास रच दिया। सभी रिवाईती पार्टियां आम आदमी पार्टी को हराने के लिए आपस में मिल गई थी, लेकिन पंजाब के इंकलाबी लोग उनके खिलाफ इकट्ठे हो गए और पंजाब को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताया। मान ने कहा कि 20 दिन भूख हड़ताल करके और लंबा ा संघर्ष करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई। लोगों द्वारा दिए चंदे पर दिल्ली में चुनाव लड़ा और सरकार बनाई।
मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। आमलोगों की सुरक्षा के लिए ही हमने सरकार बनने से पहले ही 122 नेताओं की सिक्योरिटी वापस ले ली। इस कदम के कारण सैकड़ों पुलिस कर्मी नेता की सुरक्षा छोड़कर जनता की सुरक्षा में लगेंगे। 17 पुलिस की गाड़ियां नेताओं से मुक्त हो गई।
अब पुलिस के जवान नेताओं-मंत्रियों की कोठियों और उनके परिवारों की सुरक्षा करने के बजाए जनता की सुरक्षा में तैनात होंगे। हम पुलिस से पुलिस का काम करवाएंगे और आम लोगों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करेंगे। हम मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को राजभवन से निकालकर शहीदों की भूमि खटकर कलां ले जा रहे हैं।
Also Read : Bhagwant Mann Met The Governor: राज्यपाल से मिले भगवंत मान, सरकार बनाने का दावा पेश किया
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…