इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aashram Fame Tridha Choudhury Hot White Bikini Looks: बी टाउन डेशिंग एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम ने खूब सुर्खियां बंटोरी और इसके साथ ही इसमें काम करने वाली हीरोइन त्रिधा चौधरी (Aashram Fame Tridha Choudhury) ने भी खूब लाइमलाइट बंटोरी थी। फिल्म में त्रिधा ने बॉबी संग जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे। वैसे, आपको बता दें कि त्रिधा रियल लाइफ में काफी बोल्ड है। उनका इंस्टाग्राम भी बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। फिलहाल वे दुबई (Dubai Vacation) में छुट्टियां मना रही है।

Aashram Fame Tridha Choudhury Hot White Bikini Looks

उन्होंने सफेद रंग की टू-पीस बिकिनी पहने फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स के्रजी हो रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। आपको बता दें कि त्रिधा चौधरी ने ज्यादातर बंगाली और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म 2013 में आई मिशौर रोहोस्यो थी। इसके अलावा उन्होंने टीवी शोज में काम किया हैष वे 2020 में वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में नजर आई थी।

हालांकि, वे लाइमलाइट में वेब सीरीज आश्रम से ही आई। आपको बता दें कि बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन्स देते वक्त त्रिधा काफी घबरा गई थी, लेकिन बॉबी ने अच्छा फील कराया और सीन्स को शूट करने में भी उनका काफी मदद की थी। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वेब सीरीज की शूटिंग करते वक्त वे बहुत ज्यादा नर्वस हो गई थी। हालांकि, जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी वे नॉर्मल फील करने लगी। बाद में उनके काम की काफी तारीफ भी हुई। आपको बता दें कि त्रिधा चौधरी ने अभी तक के अपने करियर में ज्यादातर बंगाली फिल्मों में ही काम किया है। वहीं, वे कुछ तेलुगु और हिंदी में भी नजर आई है।

Read More: Happy Birthday Jeetendra एक्टर ने जिंदगी के 20 साल चॉल में गुजारे, ऐसे मिला था बॉलीवुड में ब्रेक

Read More: Pushpa Star Allu Arjun Violate Traffic Rules ट्रैफिक पुलिस के सामने ‘झुक गया पुष्पा राज’, हैदराबाद में कटा चालान!

Read More : NTR Talks About His Character Bheem from RRR जूनियर एनटीआर के लिए भीम बनना आसान नहीं था, एक सीन के लिए 65 रातें जागे थे!

Read More: RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी

Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने

Read More: Amazon Prime Video Movie Ending Things मार्वल के इस सुपरहीरो के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Connect Us : Twitter Facebook