होम / Live Update / Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक होंगे बिग बॉस 16 के नए कैप्टन, कैप्टन बन संभालेंगे घर की कमान!

Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक होंगे बिग बॉस 16 के नए कैप्टन, कैप्टन बन संभालेंगे घर की कमान!

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 4, 2022, 2:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक होंगे बिग बॉस 16 के नए कैप्टन, कैप्टन बन संभालेंगे घर की कमान!

Abdu Rozik

(इंडिया न्यूज़, Abdu Rozik will be the new captain of Bigg Boss 16): बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार खबरों में बना हुआ है। घर के सदस्य शो में तड़का लगाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।
पिछले कई एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को एक बार फिर घर के अंदर घमासान युद्ध देखने को मिला है। बीते कुछ एपिसोड्स से बिग बॉस के घर में कई सदस्यों की दोस्ती में दरार देखने को मिल रही है।

इस हफ्ते शो में कई नई-नई चीजें और फेरबदल देखने को मिली है। हालांकि, लेटेस्ट एपिसोड में अब घर की कमान ऐसे सदस्य को दी गई है, जो इस बार का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट है। यह और कोई नहीं बल्कि अब्दु रोजिक हैं।

दरअसल BB हाउस के कैप्टन के लिए अब्दु का चुनाव ‘बिग बॉस’ ने नहीं बल्कि घर के पूर्व कैप्टन रह चुके कंटेस्टेंट्स ने ऐसा किया है। खबरों के अनुसार अब्दु रोजिक को घर का नया कैप्टन पूर्व कप्तानों द्वारा बनाया गया है क्योंकि अब्दु सबको बहुत पसंद हैं। इतना ही नहीं घर के सभी लोगों को अब्दु पर यकीन भी है कि वह सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभा पाएंगे। यह सब होने से पहले बिग बॉस के घर के पुराने कप्तानों को एक टास्क दिया गया था। बिग बॉग को लगता है कि वह सदस्य ही बीबी हाउस का नए कैप्टन को चुन सकता है, जो पहले खुद कैप्टंसी संभाल चुका हो।

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस गौतम विग, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में अब्दु निमृत को मनाते हुए भी दिख रहे हैं कि वह कैप्टन बनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अब्दु के अलावा कई कंटेस्टेंट हैं, जो अपने-अपने तरीके से पूर्व कप्तानों से कैप्टेंसी की मांग कर रहे थे। इनमें टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालीन का नाम शामिल है। लेकिन इस दौरान गौतम और शालीन में जमकर बहस देखने को मिली।

घर में कंटेस्टेंट्स के बीच मचे घमासान के बाद खबरों के अनुसार अब्दु को नया कैप्टन चुना जाएगा। अब्दु रोजिक इस बार के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं.

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT