ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Abhishek Bachchan And Aishwarya 15th Anniversary अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था खुद से तीन साल बड़ी ऐश्वर्या राय को प्रपोज

Abhishek Bachchan And Aishwarya 15th Anniversary अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था खुद से तीन साल बड़ी ऐश्वर्या राय को प्रपोज

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 20, 2022, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Abhishek Bachchan And Aishwarya 15th Anniversary अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया था खुद से तीन साल बड़ी ऐश्वर्या राय को प्रपोज

Abhishek Bachchan And Aishwarya

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Abhishek Bachchan And Aishwarya 15th Anniversary: बी टाउन के हॉट कपल में शुमार एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। बता दें कि आज दोनो की वेडिंग एनिवर्सरी (Abhishek Bachchan And Aishwarya Wedding Anniversary) है। 20 अप्रैल 2007 को दोनो सात जन्मों के बंधन में बंधे थे।

वही अब दोनों की शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। जहां ऐश्वर्या अभिषेक को अपनी इंस्पीरेशन बताती हैं तो वहीं अभिषेक यह मानते हैं कि ऐश उनसे बड़ी स्टार हैं और उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है। आज उनकी शादी की 15वीं एनिवर्सरी मौके जानिए कपल की लव स्टोरी की इंटरिस्टंग बातें। आपको बता दें कि पहली बार दोनो की मुलाकात साल साल 1997 में स्विट्जरलैंड में हुई थी। यहां ऐश्वर्या फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग कर रही थीं और यहीं दोनों पहली बार मिले।

Abhishek Bachchan And Aishwarya

Abhishek Bachchan And Aishwarya

अभिषेक और ऐश पहली बार बॉबी देओल की वजह से मिले

ऐश्वर्या स्विट्जरलैंड में एक्टर बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग कर रही थीं। बॉबी और अभिषेक अच्छे दोस्त थे। जैसे ही बॉबी को पता चला कि अभिषेक स्विट्जरलैंड में हैं उन्होंने एक्टर डिनर पर बुलाया और यहीं अभिषेक और ऐश पहली बार बॉबी देओल की वजह से मिले। साल 2000 में पहली बार अभिषेक और ऐश्वर्या ने फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में साथ काम किया था।

इसके तीन साल बाद 2003 में एक बार फिर दोनों को साथ काम करने का मौका मिला और वो फिल्म कुछ ना कहो में नजर आए। इस समय तक दोनों केवल दोस्त थे। साल 2005 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक बार फिर साथ फिल्म बंटी और बबली में काम किया, हालांकि इस फिल्म में ऐश केवल कजरा रे गाने में थीं और अभिषेक के अपोजिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी थी। लेकिन इस गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक- दूसरे को पसंद करने लगे।

शादी के करीब साढ़े चार साल बाद दोनों पहली बार पेरेंट्स बने

Abhishek Bachchan And Aishwarya

Abhishek Bachchan And Aishwarya

इसके बाद दोनों ने फिल्म उमराव जान, गुरू और धूम 2 में साथ काम किया और फिल्म के समय दोनों को साथ में बहुत समय मिला और दोनों को प्यार हो गया। अभिषेक ने फैसला कर लिया था कि अब जल्द ही वो ऐश्वर्या को प्रपोज करेंगे। 12 जनवरी 2007 को दोनों की फिल्म गुरू रिलीज हई थी लेकिन इससे पहले फिल्म के प्रीमियर के लिए वो न्यूयॉर्क में थे और यहां अभि ने ऐश से अपने प्यार का इजहार किया। इसके बाद 14 जनवरी 2007 को अभिषेक के मुंबई स्थित बंगले जलसा में दोनों ने सगाई कर ली।

इसके बाद दोनों कई बार डेट पर साथ नजर आए। 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी कर ली। मालूम हो कि ऐश्वर्या उम्र में अभिषेक से तीन साल बड़ी हैं। शादी के दिन ऐश्वर्या ने जो साड़ी पहनी वो बहुत खास थी। उनकी इस गोल्डन कांजीवरम साड़ी में असली गोल्ड थ्रेड का काम था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 75 लाख रुपये थी। वहीं अपनी शादी के मौके पर अभिषेक ने गोल्ड वर्क वाली व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून के लिए यूरोप चले गए, जहां उन्होंने करीब एक महीने तक साथ समय बिताया। शादी के करीब साढ़े चार साल बाद दोनों पहली बार पेरेंट्स बने। 16 नवंबर 2011 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Read More: Soha Ali Khan Enjoys Pool Party With Daughter एक्ट्रेस ने बेटी संग एंज्वॉय की पूल पार्टी, फोटो वायरल

Read More: Babita Birthday बबीता ने अपने प्यार की खातिर छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

Read More: Thar Trailer फिल्म में अनिल कपूर पहली बार बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Abhishek BachchanAishwarya Rai Bachchan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT