इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bob Biswas: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जल्द ही अपनी अगली फिल्म बॉब बिस्वास लेकर आ रहे हैं जिसमें वे एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे। गुरुवार को फिल्म का मोशन पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में अभिषेक बच्चन तो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा और इसके लिए दिसबंर महीने की 3 तारीख को चुना गया है।
कमाल की बात ये है कि इसी दिन स्पैनिश ड्रामा वेब सीरीज मनी हाइस्ट 5 (Money Heist 5) का दूसरा वॉल्यूम भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में ये क्लैश शानदार होने वाला है। फिल्म का डायरेक्शन दीया अन्नपूर्णा ने किया है और फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार (19 नवंबर) को रिलीज किया जाएगा।
(Bob Biswas) फिल्म में अभिषेक और चित्रागंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं
फिल्म की रिलीज डेट घोषित करने के खास मौके पर डायरेक्टर दीया अन्नपूर्णा घोष ने कहा, ‘बॉब बिस्वास बनाने अनुभव सबसे शानदार रहा है। ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें एक प्रेम-कहानी है। ये फिल्म साल 2020 में मुझे मिली थी। उस वक्त दुनिया सबसे कठिन समय से गुजर रही थी। मुझे अभिषेक और चित्रांगदा जैसे स्टार्स के साथ काम करने का शानदार मौका मिला जिन्होंने इसे अपना सब कुछ दिया है।
बॉब बिस्वास फिल्म की शूटिंग कोलकाता में हुई है। इस फिल्म में अभिषेक और चित्रागंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी। एक तरफ इसमें बॉब की लव स्टोरी है तो दूसरी ओर वो एक शातिर कातिल है। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सुजॉय घोष की साल 2012 में आई फिल्म ‘कहानी’ के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन आॅफ है।
Read More: Sushmita Sen Birthday 18 वर्ष की आयु में जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब
Read More: Agriculture Laws Repealed पीएम मोदी की घोषणा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
Connect With Us:- Twitter Facebook