इंडिया न्यूज, आसनसोल
Accident In Mangalpur Industrial Area मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्याम सेल कारखाने में एक सेलो के रात करीब एक बजे पलट जाने से तन्मय घोष दिलीप गोप और शंकर भट्टाचार्य की राख के नीचे दबने से मौत हो गयी। हालांकि शिवनाथ राम नामक एक व्यक्ति को बचा लिया गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुच गये और शवों को निकालने में जुट गए।

कारखाने के श्रमिको ने घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस और दमकल युद्ध कालीन तत्परता के साथ बचाव कार्य में जुट गया। इस संदर्भ में श्रमिक नेता निर्मल पाल ने कहा कि इस घटना में मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। इनका कहना था कि चुंकि बड़ी दुर्घटना है इसलिए शवों को मलबे से निकालने में देर हो रही है। वहीं एक श्रमिक कैलासपति खां ने कहा कि इस घटना के लिए श्याम सेल कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार है। इनका आरोप है कि श्याम सेल प्रबंधन ने सेलो टैंक के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया था इस वजह से यह हादसा हुआ।

 

Also Read : Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding जल्द हो सकती है ऑफिशियल अनाउंसमेंट, तैयारियां हुईं शुरू

Also Read: Vicky Kaushal and Katrina Kaif वेडिंग के बाद बनेंगे विराट-अनुष्का के पड़ोसी!

Also Read: Katrina Kaif And Vicky Kaushal, 2021 दिसंबर में बंधेंगे शादी के बंधन में!

Also Read: राजस्थान के 700 साल पुराने किले में होगी Katrina Kaif And Vicky Kaushal की रॉयल वेडिंग!

Connect With Us: Twitter Facebook