इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। जेल से फरार हुए कैदियों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, किस्से सुने होंगे, कहानियां सुनी होंगी। कुछ शातिर अपराधी (accused) पुलिस को चकमा देकर फरार तो हो जाते हैं लेकिन पुलिस (Police) की जाल से बाहर नहीं निकल पाते। महाराष्ट्र के एक पुलिस थाने का वीडियो सामने आया है जिसमें एक आरोपी जेल से चंद सेकंड में पुलसी के सामने ही बाहर आ जाता है।
पुलिस के सामने ही जेल (JAIL) से निकल गया आरोपी: वायरल हो रहा वीडियो पुणे (PUNE) के पिंपरी-चिंचवड़ के पुलिस स्टेशन का है। जहां जेल से फरार एक आरोपी को पुलिस वालों ने फिर पकड़ लिया और जेल से फरार होने के लिए अपनाए गए तारीके का डेमो दिखाने के लिए कहा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेल के दरवाजे पर ताला लगा है और मात्र पांच सेकंड में आरोपी इस जेल से बार आ जाता है। वहां मौजूद पुलिस वालों को भी इस पर भरोसा नहीं हुआ।
कैसे जेल से बाहर निकल गया आरोपी? बताया गया कि आरोपी जेल से फरार हो गया था। हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया और फिर उसे जेल से निकलर दिखाने के लिए कहा। आरोपी बेहद दुबला-पतला है। लिहाजा वो जेल के दरवाजे में लगे सलाखों के बीच से आसानी से बाहर आ गया।
अब लोग इस वीडियो अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जय भवानी नाम की यूजर ने लिखा कि “इस लड़के को तो इंडिया गोट टैलेंट में होना चाहिए था। ठाकुर अमित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “तभी सोचूं ये क्रिमिनल लोग अधिकतर पतले क्यों होते है, आज समझ आया।” बृज नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि “इसके शारीरिक कौशल को देखते हुए इसे जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग देकर ओलंपिक भेजा जाना चाहिए। आज का जीरो कल का हीरो बनेगा।”
कौसिक साहब नाम के यूजर ने लिखा “इससे पता चलता है कि जेल में कैदियों को खाना तक ठीक से नहीं मिल रहा, ये वीडियो जेल प्रशासन में बड़े भ्रष्टाचार की तरफ संकेत करता है।” विजेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “मुश्किल ये है कि डेमो देखने के बाद भी कोई पुलिसवाला ये करतब दोहरा नहीं पाएगा (उनका पेट बाहर रहता है)।”
असीम तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “ये देश हैपिनेस इंडेक्स में इतने नीचे कैसे है यार, ये सब देखकर लोग खुश नहीं होते क्या?” उस्मान नाम के यूजर ने लिखा कि “इसका शरीर रबड़ का है क्या?” कई लोगों ने यह भी लिखा कि यह वीडियो चोर के दुबले पतले होने का फायदा गिना रहा है।
Also Read : कपिल शर्मा ने की PM मोदी की तारीफ तो लोग बोले-क्या हुआ बदले-बदले नजर आ रहे हैं हुज़ूर ?
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: दिसंबर का महीना जल्द ही खत्म होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Demise: भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
Manmohan Singh: 10 साल तक देश के पीएम पद पर रहे मनमोहन सिंह ने जब…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा…
Manmohan Singh Demise: निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद…