इंडिया न्यूज़, ऐश्वर्या गुप्ता Bollywood News (Jasmin Bhasin Interview with India News) : बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टेलीविजन की बबली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जिनका हाल ही में टीवी एक्टर शहीर शेख के साथ गाना ‘इस बारिश में’ रिलीज हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और बारिश के मौसम में ये रोमांटिक सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसी सिलसिले में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत की और इस गानें में अपने अनुभव के अपने और अली गोनी की शादी साथ ही साथ दिवंगत अभिनेता और जैस्मिन के खास दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला पर भी कई खुलासे किए।
जैस्मिन- हमारे सॉन्ग का नाम है ‘इस बारिश में’ और इस गाने को नीति मोहन और यासिर देसाई ने गया है। हमने पूरा थीम बारिश पर ही रखा है क्योंकि इसकी कहानी यही है कि कैसे दो लोग एक दूसरे से प्यार करने लगते है और फिर कुछ मुश्किलों की वजय से वो अलग हो जाते है लेकिन जब वो लोग दुबारा मिले तो कैसे बारिश आती है और उनका प्यार फिर से उसी जगह पहुंच जाता है और साथ ही सारी पुरानी यादे ताज़ा हो जाती है।
जैस्मिन- मुझे बारिश और मानसून बहुत ही ज़्यादा पसंद है और जब भी ये मौसम आता है में और भी ज़्यादा खुश हो जाती हूँ क्योंकि मैं एक मानसून बेबी हूँ। मैं जून में ही पैदा हुई थी तो इसलिए मुझे बारिशे बहुत अच्छी लगती है। मेरी बहुत अच्छी मेमोरीज है राइड्स की पिकनिक की और साथ ही मैंने और शहीर शेख ने शूट की बारिश में भी काफी मज़्ज़े किए।
जैस्मिन- मैं कुछ साल पहले एक शो शूट कर रही थी और मुझे याद है एक दिन में शूट से वापिस आ रही थी और में इतने बुरे ट्रैफिक जैम में फास गई थी की जो मेरी कार थी वो पानी में तेर रही थी और बस मेरी ही नहीं वहा सारी ही गाड़िया तेर रही थी और बहुत बुरा ट्रैफिक था। में तो यही सोच रही थी की आज में घर कैसे पहुंची और रात का टाइम था तो में थोड़ा घबरा गई थी। अच्छी यादें भी काफी रही है मुझे याद है जब में ‘खतरों के खिलाड़ी’ से वापस आई थी अगस्त के मिड में तो उस टाइम बारिश का मौसम था तो मैंने सोचा क्यों ना एक लॉन्ग ड्राइव हो जाए तो में रात के 3 बजे ही निकल गई और ड्राइव काफी मज़ेदार थी, इतना अच्छा मौसम था काफी शांति थी और ये मेमोरी तो हमेशा दिल में रहेगी।
जैस्मिन- मैं एक्चुअली हॉस्पिटैलिटी बैकग्राउंड से हूँ और उसी की पढ़ाई और ट्रेनिंग मैने की है और मुझे पता ही नहीं था कि मेरी किस्मत या नसीब में यहाँ आना लिखा है क्योंकि फैमली में से भी कोई इस प्रोफेशन में नहीं है लेकिन मेरे लिए ये अच्छी बात है और मेरी किस्मत में था इसलिए में आज यहाँ हूँ ।
जैस्मिन- वो मोमेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल था क्योंकि जब मुझे बुलाया गया तब में छोटी बच्ची थी और तब मैं सोच रही थी ये क्या हो गया फिर मैंने अपनी मम्मी को कॉल करकर बोला कि मेरे साथ चेन्नई चलो और वो मेरे साथ गई। वो ऐसा था जैसे मेरा कोई सपना पूरा हो गया पर शुरू-शुरू में तो कुछ समझ नहीं आता था लेकिन मैं बहुत खुश थी और उस मोमेंट को एन्जॉय करती थी।
जैस्मिन- हां जब मैं अपना पहला शो कर रही थी , वो शो काफी नया था पर इतने कम टाइम में मुझे इतनी पॉप्युलैरिटी मिली , मुझे याद है मैं अपने होटल रूम से देख सकती थी कि कितनी भीड़ थी। लोगों ने 6 बजे से लाइन लगानी शुरू करदी थी वो भी बस हमारी एक झलक देखने के लिए और जब हम स्टेज पर पहुंचे तो सारे लोगो ने सेलिब्रेट किया वो काफी ख़ास था और मैं वो मोमेंट वो पल कभी नहीं भूल सकती।
जैस्मिन- बिग बॉस से पहले मैं एक्टिंग कर रही थी और मैं तब भी काफी पॉपुलर थी लेकिन जब मैं बिग बॉस में गई तो मुझे ऐसा लगने लगा की मैं एक सुपरस्टार हूँ। मैं कही भी जाती थी तो लोग मुझे पहचान लेते थे और पिक्चर क्लिक कराते थे लेकिन बिग बॉस के बाद मुझे काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली जोकि Next Level थी। बिग बॉस से मुझे इतना प्यार इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि मैंने कभी सोच भी नहीं था।
जैस्मिन- फिल्म बहुत कमल की है और शूट करने में हमे बहुत मज़्ज़ा आया। ये फेमिली मूवी है काफी कॉमेडी है एक बढ़िया मैसेज के साथ। ये सारी मूवीज से अलग है और काफी यूनिक है क्योंकि कॉमेडी के साथ हम यही बताएंगे की हमारी फिल्म का उद्देश्य क्या है और हस्ते खेलते सबको समझ आजाएगा की हम क्या मैसेज देना चाहते है जिससे हर कोई कनेक्ट कर सकेगा।
जैस्मिन- मेरे ग्लो का राज़ मेरे फैंस और आप लोगों का खूब सारा प्यार है और मैं इतनी खुश रहती हूँ कि हर टाइम ग्लो करती रहती हूँ।
जैस्मिन- एक तो जेनेटिक और एक वर्कआउट। में हफ्ते में 3 से 4 बार वर्कआउटत करती हूँ और जो मेरे ट्रेनर है वो भी काफी स्वीट और सपोर्टिंग है। वह मेरे शेड्यूल के अकॉर्डिंग ही वर्कआउट कराते है। मैं वर्कआउट करते टाइम भी काफी मस्ती करती हूँ जिससे मुझे बोर नहीं होता है।
जैस्मिन- लड़का लड़की दोस्त हो सकते है और हम 3 साल से दोस्त ही थे और उस दोस्ती के चक्कर में ही हमे समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही हम दूर हुए फिर हमे रीअलाइज़ हुआ। साथ ही उसके आस पास होने से में खुश होती हूँ, कम्फर्टेबले होती हूँ। मेरी लाइफ में सब कुछ पहले से ही हो जाता है अब चाहे वो इस प्रोफेशन में आना हो या अली से मिलना हो , भगवान ने मेरी डेस्टिनी अच्छे से लिखी हुई है।
जैस्मिन- अभी तो मैं और अली दोनों ही अपने करियर को लेकर काफी फोकस है क्योंकि हमारे सपने हमे यहाँ लेकर आये थे और मैं यही मानती हूँ कि “A DEATH OF A DREAM IS A DEATH OF A PERSON” और अभी भी मैं और अली दोनों बहुत महनत कर रहे है अपने सपनों को पूरा करने की। तो इस वक्त हमारे लिए बस हमारा करियर ज़रूरी है और जहाँ तक रिलेशनशिप को आगे लेजाने की बात रही तो वो हो जाएगा जब होना होगा लेकिन अभी इसमें 4-5 साल तो है ही।
जैस्मिन- सिद्धार्थ का टॉपिक मेरे लिए काफी ज्यादा सेंसेटिव है क्योंकि जब आप एक डेड साल किसी के साथ शूट करते हो तो आपके co-actors आपकी फेमिली बन जाते है और हम काफी अच्छे दोस्त थे और काफी अच्छी मेमोरी हमारी रही है लेकिन जब ये इंसिडेंट हुआ तो मैं कश्मीर में थी और वहां कुछ ऐसी प्रॉब्लम चल रही थी जिसकी वजय से वहां नेट फ़ोन सब बंद थे लेकिन जब मैंने मुंबई में लैंड किया तो मुझे सिद्धार्थ के बारे में पता चला और मैं काफी ज्यादा शॉक हो गई थी।
मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब क्या करू लेकिन मैं एयरपोर्ट से निकल कर सीधा सिद्धार्थ के घर पहुंची। एक होता है कि आप जिससे जानते हो तो आप ये सोचते हो कि जब भी आप उससे मिलोगे तो बाते करोगे लेकिन तभी आपको पता चलता है कि वो इंसान अब इस दुनिया में नहीं है। वो सब बाते रहे गई जो मैं उससे करना चाहती थी। मेरे लिए अभी भी ये यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये सोचना कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है मुझे बहुत ज्यादा दुखी और ब्लेंक कर देता है।
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन, बिहार…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…