ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Adil On Rakhi: आदिल ने राखी सावंत के आरोपों का दिया जवाब, कहा- 'मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना'

Adil On Rakhi: आदिल ने राखी सावंत के आरोपों का दिया जवाब, कहा- 'मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना'

BY: Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 5, 2023, 2:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Adil On Rakhi: आदिल ने राखी सावंत के आरोपों का दिया जवाब, कहा- 'मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना'

Adil On Rakhi:

Adil On Rakhi: राखी सावंत अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने पति आदिल खान को मीडिया के सामने चेतावनी दी थी और उनपर बेवफाई का आरोप लगाया था। अब इस पूरे मामले पर आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इन आरोपों का जवाब दिया है।

इंस्टा स्टोरी की शेयर

आदिल खान ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, अगर मैं किसी महिला के बारे में पलटकर जवाब नहीं दे रहा हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं गलत हूं। मैं अपने धर्म की इज्जत करता हूं और उसमें एक औरत की इज्जत करना सिखाया गया है, यही वजह है कि मैं चुप हूं।

मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना- आदिल

आदिल ने आगे लिखा, जिस दिन मैं अपना मुंह खोलूंगा और लोगों को बताउंगा कि वो मेरे साथ क्या कर रही है और मैं किन हालातों से गुजर रहा हूं, तो इसके बाद वह कुछ नहीं बोल सकेंगी। यही वजह है कि वो रोज मीडिया के सामने आती है और लोगों को बोलती हैं कि आदिल बुरा है और बहुत बुरा है। जिस तरह उन्होंने मैं फ्रिज में होउंगी वाली बात कही, मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना है।

‘तुम्हारे प्लान को सलाम राखी’

उन्होंने लिखा, मुझ जैसा सेंसिबल लड़का जो हमेशा उसके लिए खड़ा रहा, उसे एक लाइफस्टाइल दिया। यह बोलना आसान है कि वो मुंबई एक भी रुपए लेकर नहीं आया था। तुम्हारे प्लान को सलाम है, लेकिन यह प्लान ज्यादा स्मार्ट नहीं था।

ये भी पढ़ें: चंबा के भरमौर में भूस्खलन के बाद गिरा पुल, यातायात हुआ ठप

 

 

Tags:

Adil Khan On Rakhi SawantAdil Khan Reaction On RakhiBollywood NewsEntertainment NewsRakhi Sawantrakhi sawant bigg bossrakhi sawant controversyRakhi Sawant husbandRakhi Sawant Newsराखी सावंत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT