बता दें कि आश्रम 3 में पम्मी के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाने वाली अदिति अब ‘शी’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं। बता दें कि अदिति पोहनकर हाल ही में आश्रम 3 नजर आई थीं। लेकिन अब वो शी के दूसरे सीजन में थ्रिलर सस्पेंस पर निकल पड़ी हैं। उनका सीरीज में एक अलग ही अवतार नजर आ रहा है।
वो पुलिस की तरफ से एक गैंगस्टर की मुखबिरी करने निकली हैं। उनका सीरीज के ट्रेलर में बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। इस थ्रिलर सीरीज में वो आगे फंसती नजर आ रही हैं लेकिन जब वापस पुलिस के पास लौटती हैं तो उन्हें भी शक होता है कि वो कुछ छिपा रही हैं। अदिति का काफी बोल्ड किरदार सीरीज में नजर आने वाला है।
बता दें कि शी के सीजन 1 के एंड में बेहद सौम्य नेचर वाली भूमि ने अपने कॉफिडेंस के साथ अपनी कामुकता वाली इमेज भी दिखाई थी। वहीं अब इस नए सीजन में, भूमि इन दोनों गुणों को पूरी तरह से परखती हुई दिखेंगी। पुलिस बल के प्रति अपने कर्तव्य से बंधी भूमि दूसरे छोर पर, नायक, ड्रग किंगपिन और कू्रर हत्यारे, के प्रति आकर्षक हो जाती हैं।
हाई-आॅन-आॅक्टेन ड्रामा सीरीज 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित, SHE Season 2 को आरिफ अली द्वारा निर्देशित और वायकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी बर्थडे : 47 की उम्र में भी फिट है अभिनेत्री, फिटनेस वीडियो से लोगों को करती है मोटिवेट
ये भी पढ़े : डिंपल कपाड़िया बर्थडे : बॉबी फिल्म में अदाकारा ने दिखाया था अपना बिकिनी लुक, इस एक्टर के साथ आज भी है रिश्ता
ये भी पढ़े : श्रेया धनवंतरी ने बिकिनी लुक में दिखाईं अपनी कातिलाना अदाएं, देखें हॉट बिकिनी फोटोज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.