Aditi Rao Hydari Spotted At Airport Come Mumbai
इंडिया न्यूज़, मुंबई
अदिति राय हैदरी भारतीय अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म श्रृंगारम से की थी। यह फिल्म भारतीय नृत्य के उपर आधारित थी। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में ऑफर आने लगे।अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म दिल्ली 6 से की लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ये साली जिंदगी से मिली। उन्हें इस फिल्म के लिए स्क्रीन अवार्ड से भी नवाजा गया।
अभिनेत्री की प्रसिद्ध फ़िल्में श्रृंगारम, ये साली जिंदगी, बॉस, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर 3,रॉकस्टार, दिल्ली 6,खूबसूरत, गुड्डू रंगीला। अदिति राय हैदरी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री ब्लू के साथ वाइट कलर के कॉम्बिनेशन में नज़र आयी। इस ऑउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए मास्क पहना हुआ था। और साथ ही ब्लैक गॉगल्स Carry किये हुए थे। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Connect With Us : Twitter Facebook