इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Aditya Narayan Is About To Become Father : बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण के सुपुत्र (Singer Udit Narayan Son) और टीवी होस्ट सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) अपनी शादी के एक साल बाद अपनी जिंदगी के नए फेज में प्रवेश करने वाले हैं। दरअसल आदित्य और श्वेता जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में, आदित्य ने एक इंटरव्यू में पिता बनने की अपनी खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर की है।

दरअसल हाल ही में एक खासा इंटरव्यू में अपनी पत्नी श्वेता की प्रेग्नेंसी के बारें में बताया। आदित्य ने कहा कि श्वेता और मैं अपने जीवन के इस नए चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह असली लगता है। मुझे हमेशा से बच्चों का शौक रहा है और मैं एक दिन पिता बनना चाहता था। अब श्वेता को और काम करना पड़ सकता है, क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं और हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर (डॉग) का भी स्वागत किया है। हमारा घर जल्द ही हाई-आॅक्टेन ऊर्जा के साथ भरने वाला है।

(Aditya Narayan Is About To Become A Father) सिंगर ने कहा कि मैं बेटी का स्वागत करना पसंद करूंगा

वहीं आदित्य नारायण ने अपने इंटरव्यू में पिता बनने के एक्साइटमेंट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि यह फिल्मी लग सकता है, लेकिन 6 अगस्त 2017 को मेरे 30वें जन्मदिन पर जब श्वेता और मेरी सगाई भी नहीं हुई थी, तो मेरा सपना था कि, श्वेता एक नर्सिंग होम में हमारे बच्चे को गोद में लिए खड़ी हो। मुझे खुशी है कि, मेरा सपना सच हो रहा है। वास्तव में, बहुत जल्द हम सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के साथ गोद भराई करने जा रहे हैं।

आदित्य ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि, उन्हें क्या चाहिए। सिंगर ने कहा कि मैं बेटी का स्वागत करना पसंद करूंगा, क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं। बता दें कि आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर 24 जनवरी 2022 को एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें श्वेता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ आदित्य ने कैप्शन में लिखा है, “श्वेता और मैं यह साझा करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं।

Read More: Soha Ali Khan-Kunal Khemu 7th Wedding Anniversary भाभी करीना कपूर खान ने एनिवर्सरी की बधाई दी

Read More: Adivi Seshs Starrer Film Major की रिलीज डेट पोस्पोन हुई

Connect With Us : Twitter Facebook