इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aditya Narayan Shares First Picture With Daughter Tvisha: बॉलीवुड सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने होस्टिंग को छोड़ने का फैसला लिया है। इससे इतर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपनी नन्ही सी बेटी के कारण भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन आदित्य नारायण ने अपनी बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर किया था, लेकिन खास बात तो यह है कि उन्होंने अब अपनी बेटी की एक झलक भी लोगों के साथ शेयर की है। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी को संभालते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आदित्य नारायण ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अगले कुछ सप्ताह अपनी नन्ही सी जान के साथ बिताना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक लेने का फैसला किया है। आदित्य नारायण ने बेटी त्विषा की फोटो शेयर कर लिखा, “आभारी, भाग्यशाली। अपनी इस परी के साथ अगले कुछ सप्ताह बिताने जा रहा हूं। डिजिटल दुनिया, आपसे जल्द ही मिलुंगा।’ बता दें कि आदित्य नारायण की इस फोटो पर भारती सिंह, विक्रांत मेसी, अली गोनी, सुगंधा मिश्रा, जैस्मिन भसीन और कई कलाकारों ने भी हार्ट शेप इमोजी साझा कर प्रतिक्रिया दी। एक्टर की इस फोटो को अभी तक एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के घर बीती 24 फरवरी को नन्ही परी ने कदम रखा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.