इंडिया न्यूज, मुंबई:
Major: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) की वीरता के बारे में वैसे तो बहुत कुछ लिखा जा चुका है लेकिन लेकिन उनके जीवन के बहुत से अनछुए हिस्सों को अब फिल्म मेजर के जरिए इसके मेकर्स बड़े परदे पर लाने रहे हैं।
बता दें कि कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की इस अनकही कहानी में दर्शक उनके बचपन, जवानी और सेना में गौरवशाली वर्ष के साथ मुंबई हमले में उनकी वीरतापूर्ण शहादत को देख पाएंगे। शशि किरण टिक्का निर्देशित इस पैन इंडिया फिल्म में अदिवि शेष, सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होगी।
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (एनएसजी) ने अपने कैंप का नाम 26/11 के हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Unnikrishnans Karmabhoomi) के नाम पर रखा है। फिल्म मेजर में संदीप का किरदार निभा रहे अभिनेता अदिवि शेष (Adivi Shesha) ने इस कैंप की माटी को अपने सिर पर लगा कर फिल्म की रिलीज से पहले आशीर्वाद लिया है। इस दौरान दिवंगत मेजर के माता पिता भी अदिवि के साथ मुंबई के पवई स्थित एनएसजी कैंप पर उनके साथ उपस्थित रहे। दोनों ने अदिवि शेष को अपने बेटे की कहानी को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए आशीर्वाद दिया।
शहीद मेजर के माता-पिता (parents of the martyr) को एनएसजी कैंप के अधिकारियों ने राष्ट्रीय नायक की याद के सम्मान में दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। वह पहले से ही 26/11 हमलों के सम्बन्ध में ताज मेमोरियल की यात्रा पर थे। ऐसे में उन्होंने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अभिनेता अदिवि शेष को भी अपने साथ आने के लिए आग्रह किया। अदिवि शेष फिल्म मेजर में उनके बेटे की भूमिका को निभा रहे हैं। संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता और अदिवि शेष ने कैंप में युवा सैनिकों के साथ बातचीत भी की और आॅफिसर्स के साथ दोपहर का खाना भी खाया।
Read More: Kangana Ranaut पहुंची श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शेयर की फोटोज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…