ADVERTISEMENT
होम / Live Update / After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar आखिर क्यों कतर में बन रही ब्लू रंग की सड़कें

After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar आखिर क्यों कतर में बन रही ब्लू रंग की सड़कें

BY: India News Editor • LAST UPDATED : February 6, 2022, 3:40 pm IST
ADVERTISEMENT
After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar आखिर क्यों कतर में बन रही ब्लू रंग की सड़कें

After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar

After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar

इंडिया न्यूज ।

After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar आपने हमेशा काले रंग की सड़कों के बारे में देखा और सुना होगा,क्या आपने कभी ब्लू रंग की सड़कों के बारे में सुना है तो आईये आज हम आपको उस देश के बारे में बताते है जहां पर ब्लू रंग की सड़के बनाई जा रही है । यह देश दुनिया भर में कतर के नाम से जाना जाता है। यहां पर आपको खूबसूरत ब्लू रंग की सड़कें देखने को मिलेंगी। देखने से यह लगता है

कि कतर ने ब्लू रंग अपनी सड़कों को खूबसूरत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। पहले कतर में भी काले रंग की सड़के होती थी परंतु 2019 के बाद से ब्लू रंग की सड़कों का चलन शुरु हो गई । आखिर क्या है इसके पीछे का कारण बताते है आपको

ब्लू रंग की सड़कें बनाने का कारण After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar

कतर में ब्लू रंग की सड़के बनाने का कारण यह है कि दुनिया भर में लगातार ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर चर्चा चल रही है। लगातार बढ़ रहा तापमान दुनिया के लिए चिंता का विषय है। जिस कारण कई देश ग्लोबल वार्मिंग से जूझने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं। उसी कड़ी में कतर ने भी ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए अपने यहां की सड़को को ब्लू

रंग में बदल दिया है, जिससे कतर के बढ़ रहे तापमान से राहत पाई जा सके। कतर के जैसे दुनिया भर में कई अन्य देश भी हैं जो बढ़ते तापमान की मार झेल रहें हैं, ऐसे में माना जाता है कि ब्लू रंग की सड़कें टेंप्रेचर को बैलेंस करने काम करती हैं।

कतर के दोहा से शुरु किया गया काम After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar

कतर के दोहा से सड़कों को ब्लू करने का काम शुरु किया गया है । कतर ने अपनी राजधानी दोहा से इसलिए की है क्यों कि यह अभी भी एक्सपेरिमेंटल फेज में है। ब्लू रंग की सड़कों से तापमान में कोई असर होगा या नहीं यह देखने के लिए कतर ने कई टेस्ट किए हैं, जिसके लिए कतर में करीब 18 महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। इसके अलावा तापमान में अंतर चेक करने के लिए सेंसर भी लगाए गए थे, जिसकी मदद से बदलाव नोटिस किए जा सकें।

तापमान को कम करने के लिए बदल रहे सड़कों का रंग

कतर अपने यहां तापमान को 15 से 20 डिग्री के बीच में करने के लिए सड़कों को ब्लू क्लर्स देने का काम कर रहा है क्योकि विशेषज्ञों की मानें तो एक ब्लैक या ग्रे कलर की सड़क का तापमान 20 से 25 डिग्री से ज्यादा होता है। ऐसा

माना जाता है कि ब्लैक कलर सबसे ज्यादा रेडिएशन अब्जॉर्ब करता है, वहीं ब्लैक कलर के कारण सबसे ज्यादा हीट भी रिलीज होती है। अगर सड़क के किनारे पेड़ न हों तो उनका तापमान और भी ज्यादा बढ़ जाता है। वैसे ऐसा पहला बार नहीं हुआ है,कतर के अलावा लास वेगास,मक्का और टोक्यो शहर में भी सड़कों को ब्लू रंग से रंगा गया था।

फीफा 2022 की मेजबानी की हो रही तैयारी

साल 2022 में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की तैयारी अबकि बार कतर में हो रही है । जिसकी वजह से कतर काफी लंबें समय से इनकी तैयारियों में लगा हुआ है । इसलिए ये देश अपने यहां आने वाले टूरिस्टों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता ।

कतर की खूबसूरत जगह

स्लामिक आर्ट म्यूजियम
अल खोर पार्क
कतर नेशनल लाइब्रेरी
विलग्ग्ओ मॉल
अगर ब्लू रंग की सड़कों से तापमान में बदलाव आता है तो अन्य देशों में भी फॉलो किया जाना चाहिए।

After All Why Are The Blue Colored Roads Being Built in Qatar

read more : How To Get Rid Of Acidity And Gas क्या आप एसिडिटी और गैस में अंतर जानते हैं, इस तरह पाएं छुटकारा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT