होम / Live Update / After Gulab Coming Shaheen गुलाब के बाद आया शाहीन, महाराष्ट और गुजरात में अलर्ट

After Gulab Coming Shaheen गुलाब के बाद आया शाहीन, महाराष्ट और गुजरात में अलर्ट

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 29, 2021, 7:02 am IST
ADVERTISEMENT
After Gulab Coming Shaheen गुलाब के बाद आया शाहीन, महाराष्ट और गुजरात में अलर्ट

After Gulab Coming Shaheen

इंडिया न्यूज, दिल्ली:
(After Gulab Coming Shaheen) हाल ही में आंध्र प्रदेश में आए चक्रवात गुलाब के बाद अब एक ओर तूफान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग अब चक्रवात शाहीन आ रहा है। यह महाराष्टÑ और गुजरात में अपना असर दिखाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, शाहीन तूफान अरब सागर में उठेगा और महाराष्ट्र, गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में असर दिखाएगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शाहीन तूफान भारत के पश्चिमी किनारे के समुद्री तटों से नहीं टकराएगा। यह महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तटों के दूर से ही होकर 1 अक्टूबर को ओमान की तरफ बढ़ जाएगा, लेकिन इसकी वजह से महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारे वाले हिस्सों में भारी बरसात होगी। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान गुलाब ने तबाही मचाई है। ले्िरन गुलाब तूफान अब निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में बदल गया है। यह अब छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी इलाकों में पहुंचा गया है। यहां कम दाब का क्षेत्र तैयार होने की वजह से सोमवार से ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हो रही है।

बाढ़ और बिजली गिरने से 13 की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा सहित 8 जिलों के 182 सर्किलों में फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लातूर जिले के उस्मानाबाद में खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। औरंगाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां बाढ़ और बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT