Agreement Mandatory For Rental House
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Agreement Mandatory For Rental House घर सबके लिए एक बुनियादी जरुरत है सब को एक घर की तो जरुरत होती है। धुप और बारिश से घर ही हमने बचता है। घर चाहे किराये का हो या फिर अपना घर तो घर ही होता है। मकान किराए से लेना और देना तो सामान्य सी बात है। बढ़ती महगाई और जरूरतों की हिसाब से लोग अपने घरों को किराये पर देते ही हैं। लेकिन घर किराये पर देने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है।
किरायेदार का आधार कार्ड (Agreement Mandatory For Rental House )
घर में जरुरी छोटी-छोटी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सुरक्षा आदि मौजूद होनी चाहिए। घर किराए पर देने आप पहले किराएदार के परिवार व पहले वह कहा रहता है ये जरूर जान लें। किरायेदार का आधार कार्ड, किराएदार की आमदनी की पूरी जानकारी, वैवाहिक की स्थिति, व्यवसाय आदि का पता कर लेना बहुत जरुरी है।
रेंट एग्रीमेंट तैयार करने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन करा लेना बहुत जरुरी होता है। इससे आप किरायेदारों द्वारा किये अन्य किसी केश से सुरक्षित रहते हैं। एग्रीमेंट में दोनों पक्षों का मौजूद होना बहुत ज़रूरी है।घर देने से पहले ज़रूरी शर्तें जैसे की साफ़-सफ़ाई, मेंटेनेंस और एक-दो महीने का एडवांस ये बातें जरूर लिखवानी चाहियें।
Agreement Mandatory For Rental House
Read more: Benefits Of Vitamin E Oil For Skin विटामिन ई ऑयल आपके निखार को कर देता है दुगना