India News (इंडिया न्यूज़), AIIMS Jobs 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर की ओर से आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन भी निकाला गया है। जिसके अनुसार संस्थान में जूनियर रेजिडेंट के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
इतने पदों पर भर्ती
आवेदन के लिए 141 जूनियर रेजिडेंट्स के पद पर भर्ती जारी है। इसके तहत जूनियर रेजिडेंट के 140 पद और जूनियर रेजिडेंट (दंत चिकित्सा) के 1 पद को भरा जाएगा। इन पदों को भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जिसका आवेदन 7 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरु होगा।
शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा
उम्मीदवार का डीसीआई की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल डिग्री/बीडीएस पास होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1180 रुपये देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों 590 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें:-