Aishwaryaa Rajinikanth remove Dhanush name

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की राहें अलग हो चुकी हैं। दोनों ने इसी साल जनवरी में सोशल मीडिया पर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन फिर भी अब तक दोनों के बीच चीजें ठीक होने की उम्मीदें बनी हुई थीं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक धनुष के घर की तरफ से दोनों के बीच चीजें सुलझाने की कोशिश की जा रही थीं लेकिन अब ऐसा लगता है कि कुछ भी ठीक नहीं होगा। दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था, हालांकि दोनों का अभी डिवोर्स नहीं हुआ। इस बीच ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर से धनुष का नाम हटा दिया है। पहले वो धनुष के साथ साथ अपना नाम लिखती थीं।

Aishwaryaa Rajinikanth remove Dhanush name

ऐश्वर्या का ट्विटर हैंडल पहले @ash_r_dhanush था, पर अब ये @ash_rajinikanth है। इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी नाम चेंज कर लिया है। ऐशवर्या की बायो में भी बदलाव नजर आया। उन्होंने अपने बायो डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ”जो मैं हूं वो हूं।”

बॉलीवुड में होगा ऐश्वर्या का डेब्यू
ऐश्वर्या रजनीकांत के बारे में सब जानते हैं कि वो एक डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने बीते दिनों कई म्यूजिक वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं लेकिन अब वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

Aishwaryaa Rajinikanth remove Dhanush name

वो आने वाले वक्त में बॉलीवुड की फिल्म ‘ओ साथी चल’ डायरेक्ट करेंगी। वहीं धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म मारन में नजर आए थे। हालाांकि फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। इससे पहले वो फिल्म अतरंगी रे में नजर आए थे। अक्षय कुमार और सारा अली खान भी फिल्म में लीड रोल मे थे। ये फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Also Read:  Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई

दोनों पिछले दिनों दोनों हैदराबाद के एक ही होटल में थे, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि दोनों की बात बन सकती है लेकिन अब सोशल मीडिया पर नाम तक हटने से दोनों के पैचअप की कोई उम्मीद नहीं है।

 

Also Read: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर

Also Read: Kya Kar Diya Song जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का सॉन्ग रिलीज होते ही यूटयूब पर छाया