इंडिया न्यूज, मुंबई:
Singham 3: सूर्यवंशी के ब्लाक बस्टर होने के बाद से ही फैंस का सिंघम 3 के लिए इंतजार शुरू हो चुका है। हालांकि निर्देशक रोहित शेट्टी इस बारे में कुछ बोलने से बचते नजर आए, लेकिन सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सिंघम 3 की घोषणा का एक बड़ा संकेत दिया है। एक्टर ने अपने चर्चित किरदार बाजीराव सिंघम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर (Ajay Devgn shares a picture) की है।

तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, “If you know, you know.” इस तस्वीर के साथ ही ट्विटर पर फैंस सिंघम 3 को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं और फिल्म टॉप ट्रेडिंग में आ चुकी है। सिंघम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म का लंबे समय से फैंस को इंतजार है। गौरतलब है कि सिंबा के क्लाईमैक्स में रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ का ऐलान कर दिया था।

(Singham 3) अजय देवगन के अपोजिट मुख्य विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे जैकी श्रॉफ

फिल्म की कहानी की एक झलक लोगों को वहीं मिल गई थी। उसी तरह अब अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ के क्लाईमैक्स में रोहित शेट्टी ने फैंस को ‘सिंघम 3’ की झलक दिखाई है। सिंघम 3 सूर्यवंशी में एक सीन के दौरान एक पुलिस वाले को डायलॉग कहते दिखाया है कि किस तरह आर्टिकल 370 को हटाने की वजह से कश्मीर में आतंकवादियों गतिविधि में एक बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब सिंघम 3 को इसी के साथ जोड़ा जाएगा। इसके घटना से जुड़ी कुछ सच्ची घटनाएं दिखाई जाएंगी।

जैकी श्रॉफ सिंघम 3 में अजय देवगन के अपोजिट मुख्य विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे जैकी श्रॉफ। सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ आतंकी संगठन लश्कर के चीफ उमर हाफिज का किरदार निभा रहे हैं। सूर्यवंशी में उनके किरदार को जिंदा रखा गया है, लेकिन क्लाईमैक्स में सिंघम और उमर हाफिज के बीच फोन पर संवाद चलता है.. और अंत में सिंघम उसे कहता है कि तुम्हारा खात्मा तो मैं ही करूंगा। रोहित शेट्टी और अजय देवगन सिंघम 3 को एक स्तर और ऊपर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिंघम रिटर्न्स के 9 साल बाद अफवाह है कि सिंघम 3 को 15 अगस्त 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग है।

READ MORE: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘Attack’ का विस्फोटक टीजर रिलीज

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma के ‘जेठालाल’ ने बेटी की विदाई पर शेयर किया इमोशनल नोट

Connect With Us : Twitter Facebook