इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
कोरोना केस कम होने के बाद और थिएटर्स के ओपन होने पर इस समय बी टाउन मेकर्स एक के बाद एक फिल्मों रिलीज डेट अनाउंस करने में लगे हुए हैं। बता दें कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें कि पहले ये फिल्म 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी।
‘थैंक गॉड’ रिलीज डेट
आपको बता दें कि मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर अजय देवगन स्टारर ‘थैंक गॉड’ की रिलीज की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो गई है। ‘थैंक गॉड’ का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म दिवाली वीकेंड यानी 21 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है। सोमवार की दिवाली की छुट्टी होने से मेकर्स को एक बड़ा फायदा हो सकता है।
फिल्म में नोरा फतेही सुपरहिट गाने ‘माणिके मागे हिते’ के हिंदी वर्जन पर परफॉर्म करेंगी
वहीं हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म में नोरा फतेही यूट्यूब सेंसेशन योहानी के सुपरहिट गाने ‘माणिके मागे हिते’ के हिंदी वर्जन पर परफॉर्म करती दिखाई देंगी। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर अजय और रकुल की जोड़ी ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ में नजर आ चुकी है। फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।