ADVERTISEMENT
होम / Live Update / PAK vs NED T20 WC: मैच के दौरान रऊफ की खतरनाक गेंद की वजह से खून से लथ पथ हुआ नीदरलैंड्स का ये बल्लेबाज

PAK vs NED T20 WC: मैच के दौरान रऊफ की खतरनाक गेंद की वजह से खून से लथ पथ हुआ नीदरलैंड्स का ये बल्लेबाज

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : October 30, 2022, 5:56 pm IST
ADVERTISEMENT
PAK vs NED T20 WC: मैच के दौरान रऊफ की खतरनाक गेंद की वजह से खून से लथ पथ हुआ नीदरलैंड्स का ये बल्लेबाज

PAK VS NED

T20 World Cup 2022 Pakistan vs Netherlands: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पर्थ में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम में स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मां की वापसी हुई थी. वहीं नीदरलैंड ने भी बड़े बदलाव किए थे. बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई है । ऐसे में पाकिस्तान ने इस मैच को बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। बता दें पाकिस्तान का ये सुपर 12 में पहला जीत है।

.इस मैच के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की खतरनाक बाउंसर गेंद से बास डी लीडे घायल हो गए. नीदरलैंड्स के डी लीडे को चोट लगने की वजह से आंख के पास से खून गिरने लगा. इस वजह से वे रिटायर हर्ट हो गए. अहम बात यह रही कि उनकी आंख बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुई है. उनको आंख के करीब चोट लगी है.

नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम के बल्लेबाज बास डी लीडे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान छठा ओवर हारिस रऊफ कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट और काफी तेज थी. यह बॉल बैट को टच करते हुए डी लीडे के गाल पर आंख के बहुत करीब जाकर लगी. गेंद लगते ही खून गिरने लगा. यह देख वहां मौजूद सभी खिलाड़ी डी लीडे के पास पहुंचे और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया. वे रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें – T20 World Cup PAK vs NED : पाकिस्तान ने 6 विकेट से नीदरलैंड को दी मात, बाबर आजम का आज भी नहीं चला बल्ला

 

Tags:

Haris RaufpakistanPakistan vs NetherlandsT20 World cupT20 World Cup 2022टी20 विश्वकप 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT