इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Akshay Kumar in Vimal Jubaan Kesari: विमल के माउथ फ्रेशनर से ज्यादा लोग इसके विज्ञापन के तरीके और एक मशहूर डायलॉग ‘बोलो जुबां केसरी’ को पसंद करते है। विमल इलाइची के इस विज्ञापन में पहले जहा अजय देवगुन नजर आते थे। अजय के बाद शाहरुख खान ने इसे ज्वाइन किया और अब शारुख के बाद अक्षय भी इस विज्ञापन में नजर आएंगे। अजय को इसके लिए ट्रोल किया गया। अजय पर काफी मेजदार मीम बनाये गये।

अक्षय कुमार भी बने हिस्सा

पिछले साल जहा विमल के विज्ञापन में शाहरुख़ खान ने एंट्री ली थी। शाहरुख़ और अजय दोनों फिल्म के विज्ञापन में दिखे थे। कल ही विमल का नया विज्ञापन देखने को मिला जिसमे शाहरुख खान और अजय देवगन दिख रहे हैं. इसमें शाहरुख हैरानी से कहते हैं “कौन नया खिलाड़ी आया है?” शाहरुख के इतना कहने के साथ ही अक्षय कुमार की परछाई दिखती है।(Akshay Kumar in Vimal Jubaan Kesari)

अक्षय को किया जा रहा है ट्रोल

विमल के इस ऐड में अक्षय को देखकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। लोगो ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा है कि ‘अब अक्षय कुमार की भी जुबां केसरी.’ और अक्षय कुमार पर काफी जोक्स और मीम भी बनाये गये।

Akshay Kumar in Vimal Jubaan Kesari

Read More: Lock upp Controversy : मंदाना की ‘अबॉर्शन’ की कहानी सुन भावुक हुई कंगना कही ये बात ,’महिला के लिए

Read More: Doctor Strange 2 Movie Update : ‘इन्फिनिटी वॉर, एंडगेम, नो वे होम कंबाइंड’ के मुकाबले ज्यादा हैरान करने वाली होगी ये फिल्म

Connect Us : Twitter Facebook