बी टाउन एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर मूवी सम्राट पृथ्वीराज कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि बता दें कि गुरुवार को योगी कैबिनेट के लिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। ,ऐसे में फिल्म देखने के तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री ने फिल्म को कर मुक्त करने की घोषणा की। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है।
ये है पृथ्वीराज की कहानी
फिल्म की कहानी में पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार) और संयोगिता (मानुषी छिल्लर) की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे।