Amazing Benefits of Sesame in Winter : हम सभी के घरों में तिल का इस्तेमाल तो होता ही है। आमतौर पर मीठी चीजों में सर्दियों के दौरान गुड़ के साथ इसका स्वाद बहुत पसंद आता है। सर्दी धीरे-धीरे बड़ रही है। और सर्दीयो मे तिल बहुत फायदेमंद होते है।
तिल क्या होता है। Amazing Benefits of Sesame in Winter
तिल तीन रंग का होता है। सफेद, लाल एवं काला। अधिकतर घरों में सफेद और काले तिल का इस्तेमाल किया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी खेती होती है। इसका सेवन अधिकतर सर्दियों में किया जाता है। विदेशों में तिल का प्रयोग ताहिनी नाम के पेस्ट के रूप में किया जाता है।
ठंड में तिल खाने के फायदे Amazing Benefits of Sesame in Winter
सर्दियां आयी नहीं कि ज्यादातर लोगों के घर में गुड़ के साथ मिलाकर तिल की चीजें बनने लगती हैं। फिर चाहे तिल का लड्डू हो या तिल की पट्टी ठंड के मौसम में तिल खाने का अपना ही मजा है। लेकिन स्वाद के साथ-साथ तिल सेहत के लिए भी ढेरों फायदों वाला है। काला तिल हो या सफेद- दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी हैं। शोध भी बताते हैं कि तिल में सेसमीन नाम का ऐंटिआक्सिडेंट पाया जाता
है।
हाइपरटेंशन रहेगा दूर Amazing Benefits of Sesame in Winter
तिल में पाया जाने वाला तेल हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। इससे कार्डियोवस्क्युलर सिस्टम पर तनाव कम होता है और हृदय की कई समस्याओं को रोकने में मदद मिलती है। इसके अलावा, मैग्नीशियम हाइपरटेंशन को कम करने के लिए जाना जाता है और तिल इस जरूरी मिनरल से भरा है और इसके सेवन से शरीर को जरूरी 25 फीसदी मैग्नीशियम मिलता है।
दिमाग की ताकत बढ़ेगी Amazing Benefits of Sesame in Winter
तिल में प्रोटीन, कैल्शयिम, मिनरल्स, मैगनीशियम, आयरन, और कॉपर समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं और सर्दियों में तिल का सेवन करने से दिमाग की ताकत बढ़ती है। रोजाना तिल का सेवन करने से याददाश्त और भी मजबूत हो जाती है।
तनाव को कम करने में सहायक Amazing Benefits of Sesame in Winter
तिल में कुछ ऐसे तत्व और विटामिन पाए जाते हैं जो तनाव और डिप्रेशन को कम करने में सहायक होते हैं।
तिल के सेवन से अच्छी नींद Amazing Benefits of Sesame in Winter
तिल में कुछ ऐसे तत्व और विटमिन्स भी पाए जाते हैं जिससे नींद अच्छी आती है और तनाव के साथ-साथ डिप्रेशन को कम करने में भी मदद मिलती है।
हड्डियां होंगी मजबूत Amazing Benefits of Sesame in Winter
सर्दियां आयीं नहीं कि हड्डियां और जोड़ों के दर्द से जुड़ी समस्याएं परेशान करने लगती हैं। ऐसे में तिल का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, तिल में जस्ता, कैल्शियम और फॉस्फॉरस जैसे जरूरी खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर की हड्डियों के लिए लाभकारी हैं। ये खनिज नई हड्डियों को बनाने, हड्डियों को मजबूत करने और उनकी मरम्मत करने में मदद करते हैं।
Amazing Benefits of Sesame in Winter
READ ALSO : Benefits of Applying Turmeric on the Navel नाभि पर हल्दी लगाने का फायदे
READ ALSO : What Not to Eat After Eating Guava अमरूद खाने के बाद क्या-क्या नहीं खाना चाहिए
Connect With Us : Twitter Facebook