ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Amazing News : ऐसा क्या हुआ कि पत्नी का मंदिर बनवा दिया

Amazing News : ऐसा क्या हुआ कि पत्नी का मंदिर बनवा दिया

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 28, 2021, 8:14 am IST
ADVERTISEMENT
Amazing News : ऐसा क्या हुआ कि पत्नी का मंदिर बनवा दिया

Amazing News : What happened that got the wife’s temple built?

इंडिया न्यूज, शाजापुर
Amazing News : अक्सर जहां पति-पत्नी में अगूढ़ प्रेम होता है और उनमें से अगर एक की मौत अचानक किसी कारण वश हो जाती है तो कई सदमे का शिकार भी हो जाते हैं और कई बार तो सुसाइड तक के मामले भी सामने आ जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद उसकी यादें हमेशा ताजा रखने के लिए एक अनूठा कदम उठाया। उसने अपनी पत्नी की याद में मंदिर ही बनवा दिया। उस मंदिर में किसी देवी देवता की प्रतिमा नहीं बल्कि 3 फुट की पत्नी की प्रतिमा तैयार करवाई उसे प्राण-प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया। अब पूरा परिवार

सुबह-शाम मंदिर में पूजा करता है।

बता दें कि शाजापुर जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर एक गांव सांपखेड़ा है, जहां नारायण सिंह बंजारा की पत्नी गीताबाई की अप्रैल में कोरोना के कारण मौत हो गई थी। बताया गया है कि उनकी पत्नी गीताबाई धार्मिक प्रवृत्ति की थीं और उनका लगाव राजस्थान के रामदेवरा में बाबा रामदेव मंदिर से था। वे हर साल वहां दर्शन करने भी जाती थीं। नारायण सिंह को पत्नी से अत्यधिक लगाव था, इसलिए गीताबाई की मौत के बाद नारायण ने उनकी याद में घर के बाहर ही मंदिर बना दिया जिसमें पत्नी की प्रतिमा स्थापित कर दी।

प्रतिमा को देख मां की यादें हमेशा ताजा रहेंगीे

नारायण के बेटों का कहना है कि मां भले ही इस दुनिया से चली गई हों, लेकिन वे चाहते हैं कि प्रतिमा के तौर पर वे सदैव साथ रहें। वहीं, नारायण सिंह भी अपनी पत्नी को देवी स्वरूप मानते हैं और उनके आचरण और संयमित जीवन शैली की जमकर तारीफ करते हैं।

Tags:

Amazing News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT