इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Amitabh Bachchan Turns Narrator For Radhe Shyam: साउथ सुपरस्टार और बाहुबली इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी राधे श्याम (Radhe Shyam) को लेकर चर्चा में है। बता दें कि फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस टीम में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वह राधे श्याम के लिए नैरेटर बन गए हैं। बता दें कि फिल्म की पहुंच और पैरामाउंट स्केल को देखते हुए, अमिताभ बच्चन अपनी आइकोनिक आवाज और स्टारडम के साथ फिल्म में चार चांद लगा देंगे।
इस पर बात करते हुए निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कहते हैं कि फिल्म 1970 के दशक में स्थापित है और बड़े पैमाने पर बनाई गई है. ऐसे में, हमें एक ऐसी आवाज की जरूरत थी जो देश को आदेश दे सके और मिस्टर अमिताभ बच्चन से बेहतर कौन हो सकता है, एक ऐसी आवाज जिसे हर कोई पहचानता है, सम्मान करता है और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्यार करता है। हम उन्हें राधेश्याम के नैरेटर के रूप में शामिल कर के बहुत खुश हैं।
Also Read: Project K अमिताभ बच्चन इस मूवी में प्रभास के साथ आएंगे नजर, बाहुबली का सपना हुआ पूरा
वहीं यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फिल्म राधे श्याम गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है। वैसे राधे श्याम के अलावा अमिताभ और प्रभास फिल्म प्रोजेक्ट के में साथ नजर आने वाले हैं।
कुछ दिनों पहले ही बिग बी और प्रभास ने साथ में शूटिंग शुरू की हैं। प्रभास (Prabhas) ने बिग बी के साथ काम करने की एक्साइटमेंट को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। उन्होंने बिग बी की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि बिग बी के साथ काम करना उनका सपना था और अब उनका ये सपना पूरा हो रहा है।
Read More: Lock Upp Promotion किडनैप हुई एकता कपूर, बदमाश बंदूक की नोंक पर उठा ले गए !
Read More: Jeh Ali First Birthday Celebration Photos एक फ्रेम में दिखे सैफ अली खान के चारों बच्चे
Read More: The Good Maharaja द्वितीय विश्व युद्ध पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त
Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook