Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस से अभी भी फरार चल रहा है। कुछ दिनों पहले उसे राज्य के होशियापुर जिले में देखा गया था लेकिन वह फिर से पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। इस घटना के बाद होशियारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक एनआरआई (NRI) को गिरफ्तार किया है।
जसविंदर के साथ कई और लोग भी गिराफ्तार
इस गिरफ्तारी में पुलिस अभी कुछ भी कहने बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति का सबंध अमृतपाल सिंह के होशियारपुर से फरार होने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। यह जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अमृतपाल के खिलाफ पुलिस को मिले अहम सुराग
17 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया भागने वाला था जसविंदर
वहीं जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी 19 नवंबर को हुई एफआईआर के सिलसिले में की गई है, जो अमृतपाल के फरार होने के बाद होशियारपुर के थाना मेहटीयाना में दर्ज की गई थी। बता दें कि जसविंदर पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है, वह अब भारत आया था और 17 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाला था। उससे पहले ही होशियारपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह आज कर सकता है सरेंडर, पुलिस अधिकारियों की छुट्टी रद्द