India News (इंडिया न्यूज), Andhra Pradesh Train Accident: विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम पटरी से उतर गई। यह घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले की बताई जा रही है। जिसमें कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई। ख़बर यह भी है कि इस घटना में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।
यह हादसा कैसे हुई इसके पीछे की वजह अब साफ होती जा रही है। जान लें कि यह हादसा तब हुई जब हावड़ा-चेन्नई लाइन पर विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर कंटाकापल्ले और अलामंदा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जिससे दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कम से कम पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे में जितने भी लोगों की जान गई है उन्हें मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इस रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। इस दर्दनाक हादसे से जुड़े कई अहम जानकारी पर एक नजर।
अब तक क्या-क्या हुआ
- रेलवे की मानें तो विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।
- टक्कर लगते ही विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे बेपटरी हो गए।
- इस हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती बताई गई है।
- अधिकारियों ने इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं 50 लोग घायल हो गए।
- भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ये ट्रेन हादसा अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है।
- इस हादसे के कारण इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गईं है। अब इस कारण पूरे इलाके में अंधेरे पसर गया है।
- अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव में परेशानी हुई।
- इस रेल हादसे के बाद रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या टर्मिनेट किया गया है।
- हादसे की वजह से ट्रैक ब्लॉक हो गए हैं। ट्रैक पर अभी मरम्मत की जा रही है।
- हादसे के बाद विजयनगरम जिले की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के द्वारा अपने ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 ये है।
- यात्रियों के परिजनों की मदद करने के लिए भी हेल्पलाइन नंबर 8978080006 जारी हुआ है।
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
- साथ ही मुख्यमंत्री रेड्डी की ओर से भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा, जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
- पीएम मोदी की ओर से PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-