इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज हो चुकी हैं। बता दें कि निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ को पहले दिन बॉक्स आॅफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। बता दें कि फिल्म देश भर में सिर्फ 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं विदेश में ये फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बता दें कि फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग काफी खराब रही है।
अनेक ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
आयुष्मान स्टारर अनेक को लेकर खबर है कि सिनेमाघरों में फिल्म के सुबह के शोज दर्शकों के न आने की वजह से कैंसिल करने पड़े। करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की ओपनिंग करीब चार करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही थी लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई इसके आधे पर ही अटक गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को पूरे देश में शुरूआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
भूल भूलैया 2 के आगे फीकी रही अनेक
इन दिनों बॉक्स आॅफिस पर कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भूलैया 2 का जलवा देखने को मिल रहा है। बता दें कि भूल भुलैया 2 का आठवें दिन का कलेक्शन आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक के पहले दिन के कलेक्शन से तीन गुना ज्यादा है। आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में उनकी ये नई फिल्म अनेक भी शामिल हो गई है।
वहीं फिल्म ‘अनेक’ की बॉक्स आॅफिस पर जो ओपनिंग हुई है, उसने उनकी सोलो हीरो वाली इमेज को काफी धक्का पहुंचाया है। वहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘अनेक’ भी एक तरह से उत्तर पूर्व के विषय पर बनी बौद्धिक फिल्म है। क्लासिक सिनेमा पसंद करने वालों को ये फिल्म अच्छी लग रही है तो मनोरंजन की तलाश में आने वाले दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़े : सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक वायरल, इस हाल में चाय पीते हुए दिखे अभिनेता
ये भी पढ़े : ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदला, अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के नाम से रिलीज होगी फिल्म
ये भी पढ़े : करीना कपूर ने बुड्ढी कहे जाने पर लगाई ट्रोलर्स की क्लास,बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा को किया सपोर्ट
ये भी पढ़े : कोड एम सीजन 2 ट्रेलर : जेनिफर विगेंट स्टारर सीरीज इस दिन होगी स्ट्रीम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube