Anita Bhabhi is now returning with a new face

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नया मोड़ आने वाला है। शो की कहानी अंगूरी भाभी और अनीता भाभी यानी गोरी मेम के इर्द-गिर्द घूमती है। शो की जान अनीता भाभी अब नए चेहरे के साथ वापस लौट रही हैं। नई गोरी मेम के किरदार में साउथ एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव दिखने वाली हैं। वो अपने अंदाज में दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

शो का नया प्रोमो आ चुका है, जिसमें बैंड बाजे के साथ नई अनीता भाभी की जोरदार एंट्री हो रही है।वीडियो में तिवारी जी माइक लेकर गाना गा रहे और नाच रहे हैं। वहीं पूरे मुहल्ले वाले भी वहां मौजूद हैं। अनीता भाभी की एंट्री के साथ तिवारी जी की पत्नी यानी अंगूरी भाभी अपने अंदाज में हाय दैया कहती हैं। तभी विभूती कहते हैं बीवी हमारी है।

बता दें कि विदिशा के आने पर शो में होली का सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा। इसी के साथ शो में कुछ ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा। एक्ट्रेस विदिशा शो में अपनी एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि अब तक के शूट के दौरान उनका अनुभव काफी अच्छा है। उन्होंने बताया कि होली वाले एपिसोड में उनकी एंट्री होने वाली है, क्योंकि होली खेलना उन्हें बेहद पसंद है, इसलिए उनके ट्रेक के लिए इससे अच्छा मौका कोई नहीं हो सकता।

अपने रोल को लेकर खुश हैं विदिशा: एक्ट्रेस ने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए दोस्त और परिवार की काफी शुभकामनाएं मिली हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस किरदार को अच्छे से निभा पाऊं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो काफी नर्वस हैं। एपिसोड आने के बाद कल ही पता चल पाएगा कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आया या नहीं। उनका कहना है कि वो दर्शकों की राय का इंतजार करेंगी।

Anita Bhabhi is now returning with a new face

आपको बता दें कि भाभी जी घर पर हैं में सबसे पहले सौम्या टंडन गोरी मेम का किरदार निभा रही थीं। उनके बाद इस शो में नेहा पेंडसे ने अनीता भाभी का रोल किया। लेकिन हाल ही में उन्होंने शो को छोड़ दिया है। जिसके बाद तीसरी बार विदिशा श्रीवास्तव अनीता भाभी को रिप्लेस कर रही हैं।

Also Read: Kanta Laga Fame Shefali Jariwala Share Bikini Photo एक्ट्रेस की जालीदार श्रग में आर-पार दिखा सब, वायरल हुई फोटो

Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube