इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupam Kher Shared His Fathers Photo: देश में इन दिनों द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म सुर्खियों में हैं। बता दें कि यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है। लोग आज भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं और फिल्म की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। फिल्म को देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों ने काफी पसंद किया और इसका असर बॉक्स आॅफिस पर देखने को मिला।

वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक कश्मीरी पंडित पुष्कर नाथ की भूमिका निभाई, जिसको लोगों ने काफी सराहा। अब बता दें कि अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने दिवंगत पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Anupam Kher

वहीं तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ये मेरे पिता #पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर थी। इस तस्वीर के 11 दिनों के बाद ही उनका निधन हो गया था। पृथ्वी पर सबसे सरल आत्मा, कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। अपनी दया से उन्होंने सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर में अपने घर जाने के तरस गए, लेकिन जा नहीं सके। हम उन्हें याद करते हैं! ##TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।

वहीं दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं साथ ही इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक बेटा अपने पिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कला की सुंदरता के माध्यम से दे सकता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर आपका लाइफ टाइम अवार्ड वही है जो आपने किया है। आपने बेटे के रूप में अपना कर्तव्य पूरा किया है, अब आप मेरे लिए सफलता का अर्थ हैं।

Read More: Will Smith Resigns From Academy Membership ‘थप्पड़ कांड’ के बाद विल स्मिथ ने एकेडमी से दिया इस्तीफा

Read More: Aryan Khan Cruise Drugs Case में आया नया मोड़, NCB के गवाह प्रभाकर साइल की हुई मौत

Read More: Kapil Sharma Birthday कॉमेडियन कपिल शर्मा आज मना रहे हैं अपना 41th बर्थडे, कभी सिंगर बनना चाहते थे कपिल

Read More: Suhana Khan Bold Photo आईपीएल मैच देखने पहुंचीं सुहाना खान का दिखा बोल्ड अंदाज

Read More: Ajay Devgn Birthday बॉलीवुड के ‘सिंघम’ को मिला चुका है पद्मश्री अवॉर्ड, करियर में मिले चुके हैं 32 अवॉर्डस

Connect Us : Twitter Facebook