The Kashmir Files, Anupam Kher: बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ के साथ ही काफी सुर्खियों में रही है। रिलीज़ के समय भी फिल्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं थीं। अब एक बार फिर कश्मीर फाइल्स सुर्खियों में है। दरअसल, गोवा में The 53rd International Film Festival of India (IFFI) चल रहा था। बीती रात यानी सोमवार को इसका आखिरी दिन था। इसी दौरान फेस्टिवल के ज्यूरी अपना भाषण दे रहे थे।
आपको बता दें कि ज्यूरी टीम के हेड और इजराइली फिल्ममेकर नादव लेपिड (Nadav Lapid) भी भाषण देने स्टेज पर आए। अपने भाषण के दौरान नादव ने एक ऐसी बात कही कि हलचल मच गई। नादव ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म बता दिया। इस बयान के बाद से ही लगातार हलचल बनी हुई है। नादव के इस बयान के बाद कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का भी गुस्सा फूट पड़ा है।
अनुपम खेर ने इस बयान की आलोचना करते हुए नादव के नजरिए को गलत बताया है। इसके बाद लगातार यह विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए Consul General of ISRAEL to Midwest India, Mumbai कोबी सोशानी (Kobbi Shoshani) आगे आए और उन्होंने नादव के बयान को गलत ठहराते हुए माफी भी मांगी। इतना ही नहीं कोबी सोशानी ने तो यहां तक कहा कि इजराइल की सरकार भारत फैसले का सम्मान करती है। ये नादव के अपने स्वतंत्र विचार रहे हैं। इससे इजराइल का कोई लेना देना नहीं है।
वहीं, नादव पर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नादव को बायस्ड होने की भी आरोपी बता रहे हैं। वहीं, फिल्म की इस आलोचना को लेकर नादव काफी विवादों में घिर गए हैं। फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने भी नादव की जमकर आलोचना की है। अनुपम ने एक वीडियो जारी कर ज्यूस कम्यूनिटी की प्रताड़ना भी उल्लेख किया है।
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।🙏 pic.twitter.com/ysKwCraejt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
अनुपम खेर ने कहा कि किसी बड़े डायरेक्टर का इतना असंवेदनशील होना काफी निराशाजनक है। ज्यूश कम्यूनिटी से सबसे ज्यादा पलायन का डर झेला है। इसके बावजूद भी नादव का यह बयान काफी निंदनीय है। साथ ही फिल्मी सितारों ने भी नादव के इस बयान की आलोचना की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.