इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 16th April 2022 Written Update: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) अपने टिवस्ट एंड टर्न्स स्टोरी के साथ टीआरपी की रेस में भी छाया हुआ है। बता दें कि शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की लव स्टोरी दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को एक कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और चेक भी मिलता है, जिसे वह शादी के लिए अपने बापूजी को सौंप देती है। लेकिन ‘शो’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं। वहीं वनराज को मिल रही लगातार असफलता से परेशान होकर काव्या अपने एक्स-पति अनिरुद्ध को फोन करती है।
लेकिन तभी वनराज वहां आ जाता है और उससे सवाल करने लगता है कि उसने अनिरुद्ध से बात क्यों की। इसका जवाब देते हुए काव्या ने कहा, “क्यों नहीं कर सकती। तुम तो अपनी एक्स से रोज बात करते हो, यहां तक कि उसके साथ एक छत के नीचे रहते हो।” वहीं काव्या वनराज से बताती है कि अनिरुद्ध उसकी मदद कर रहा है, जिसपर वनराज उसपर भीख मांगने का ताना मारता है। इसका जवाब देते हुए काव्या कहती है, “हां बिल्कुल भीख मांग रही हूं, जैसे तुमने अपने कैफे के लिए अनुपमा से भीख मांगी थी।” अनुज जानबूझकर अनुपमा से पानी मांगता है, जिसे लेने के लिए वह किचन में चली जाती है।
वहीं उसके पीछे-पीछे अनुज भी पहुंच जाता है और उससे अपने दिल की बात कहता है। वह कहता है कि उसे अनुपमा पर गर्व है, साथ ही वह शादी के बाद उसे हर खुशी देगा। इतना ही नहीं, अनुज और अनुपमा किचन में रोमांटिक पल भी बिताते हैं। अनुज उसे अपने प्यार की चुनरी भी उढ़ाता है। वनराज और काव्या के बीच जमकर झगड़ा होता है। जहां काव्या अपने एक्स हस्बैंड की तारीफें करती नहीं थकती है तो वहीं वनराज उससे तलाक मांग लेता है। वह काव्या से कहता है कि जैसे ही तुम अनिरुद्ध की जिंदगी से निकली वो सक्सेसफुल हो गया, मेरी लाइफ में आई तो मैं बर्बाद हो गया।
Read More: VJ And Actor Cyrus Sahukar Wedding Photos एक्टर ने अपनी लॉन्ग फ्रेंड वैशाली मलहारा संग रचाई शादी
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…