इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 17th March 2022 Written Update: स्टार प्लस का दमदार सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, साथ ही ‘अनुपमा’ में आए दिन आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने भी दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

हाल ही में शो में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथ पहली होली मनाने के लिए बेहद एक्साइटेड रहते हैं। वहीं वनराज दोनों को अलग करने पर तुला होता है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। ‘अनुपमा’ में आगे भी ऐसा बहुत कुछ होने वाला है, जो दर्शकों को हैरान भी करेगा और खुश भी।

ये होली अनुज और अनुपमा के लिए बेहद खास होने वाली है

वनराज अनुज के घर पहुंचता है और उससे बोलता है कि वह अनुपमा को कभी भी वापस नहीं आने देगा और न ही उसे और अनुज को एक होने देगा। लेकिन तभी अनुज की नींद खुल जाती है, जिससे वह बेहद घबरा जाता है। हालांकि वह कहता है कि वह इस बुरे सपने को कभी भी पूरा नहीं होने देगा। वनराज हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा और अनुज को परेशान करने की कोशिश करेगा। वह दोनों की होली को बेकार करने के बारे में सोचेगा और हाथ में गुलाल लेकर अनुपमा के कमरे के बाहर भी जाएगा। हालांकि अनुपमा को उसकी आहट हो जाती है और वह गेट खेलने से मना कर देती है। इतना ही नहीं, वह वनराज को जमकर खरी-खोटी भी सुनाती है।

अनुपमा दरवाजे के बाहर खड़े वनराज से कहती है, “मेरी 25 होलियां आपकी वजह से बेरंग रहीं, लेकिन अनुज ने मेरी जिंदगी में रंग भर दिया है। शायद आपसे बर्दाश्त न हो रहा हो, लेकिन आदत डाल लीजिए। क्योंकि मैं अपनी खुशियों की रंगोली पर आपका पैर जरा भी नहीं पड़ने दूंगी। जरा त्योहार के दिन तो शांति रखिए।” ये होली अनुज और अनुपमा के लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि पहली बार दोनों साथ में होली मनाने वाले हैं।

दोनों मंदिर में साथ में पूजा करेंगे, लेकिन इसी बीच गलती से अनुज के हाथ से अनुपमा की मांग में रंग चला जाता है। इसके बाद अनुज प्यार से अनुपमा को रंग भी लगाता है, जिससे वह शर्मा जाती है। यही नहीं, दोनों एक साथ वनराज को भी गुलाल लगाने जाते हैं, जिन्हें साथ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

Read More: Heropanti 2 Trailer Out ट्रेलर में दिखा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दमदार अंदाज

Read More: Holi 2022 Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड कपल्स

Read More: Bhojpuri Actress Namrata Malla Hot Photo थाई हाई डबल स्लिट स्कर्ट में नम्रता ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर

Read More: Abhishek Bachchan Starrer Dasvi फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल 2022 को स्ट्रीम होगी

Read More: Sharmaji Namkeen Trailer ऋषि कपूर और परेश रावल स्टारर मूवी देख आंखें हो जाएंगी नम

Connect With Us : Twitter Facebook