होम / Live Update / Anupamaa 1st March 2022 Written Update दादी बनने के बाद अनुपमा-अनुज के सपने होंगे चकनाचूर!

Anupamaa 1st March 2022 Written Update दादी बनने के बाद अनुपमा-अनुज के सपने होंगे चकनाचूर!

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 1, 2022, 1:51 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa 1st March 2022 Written Update दादी बनने के बाद अनुपमा-अनुज के सपने होंगे चकनाचूर!

Anupamaa

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 1st March 2022 Written Update: अनुपमा (Anupamaa) शो टीवी का पॉपुलर शो की लिस्ट में शुमार है। दरअसल शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वही अब तक आपने देखा कि किंजल अनुपमा के जन्मदिन पर खुशखबरी देगी कि वो मां बनने वाली है। दूसरी तरफ अनुज इंतजार करेगा कि अनुपमा जल्दी हां कर दे। किंजल की खबर सुनकर अनुपमा खुशी के मारे फूली नहीं समाएगी। किंजल कहेगी कि वो अनुपमा उसके बच्चो को उसकी कहानी सुनाए ताकि उसका बच्चा इंस्पायर हो, साथ ही किंजल कहेगी कि उसे डर लग रहा है कि कहीं वो अनुपमा जैसी मां बन पाएगी या नहीं।

अनुपमा किंजल की हौसला बढ़ाएगी और कहेगी कि वो उसका हमेशा साथ देगी। घर में सब किंजल की तबीयत को लेकर परेशान होंगे। अनुपमा किंजल से पूछेगी कि उसने अब तक तोषू से क्यों नहीं बताया, इस पर किंजल कहेगी कि तोषू इन दिनों बहुत बिजी रहता है और ढंग से बात नहीं करता। अनुपमा नाचते हुए किंजल के कमरे से आएगी और खूब झूमकर नाचेगी। वहीं अनुपमा चिल्ला-चिल्लाकर बताती है कि किंजल मां बनने वाली है और यह खबर सुनकर शाह परिवार खुशी के मारे झूम उठता है।

खुशखबरी से तोषू जरा खुश सा नजर नहीं आता

वनराज खुशी में अनुपमा का हाथ पकड़ लेगा और यह देखकर अनुज को अच्छा नहीं लगेगा। काव्या के मन में ख्याल आएगा कि वनराज तोषू से सीखे कि कैसे लड़ाई के बीच प्यार के पल निकाले जाते हैं। लेकिन इस खबर से तोषू जरा खुश सा नजर नहीं आता। जीके अनुज को कहते हैं कि उन्हें लगा अनुपमा अपने रिश्ते की बात घरवालों को बताएगी। अनुज कहेगा कि उसे भी यही लगा था लेकिन किंजल की मां बनने की खुशखबरी उन दोनों के रिश्ते से बहुत बड़ी है। अनुपमा अनुज के चेहरे के हाव-भाव से जान जाएगी कि अनुज को उसके जवाब का इंतजार है और उसने कुछ भी नहीं कहा। किंजल अनुपमा से पूछेगी कि उसे क्या बताना है।

अनुपमा दिल की बात नहीं कह पाने की वजह से दुखी होगी

अनुपमा अपने रिश्ते की बात छोड़कर बताएगी कि उसकी आॅनलाइन डांस क्लास के लिए बहुत सारे एडमिशन हो चुके हैं। यह जानकर अनुज को झटका लगेगा। इस पर वनराज कहेगा कि इतनी छोटी सी बात का इतना बड़ा ढिंढोरा क्यों पीटा। अनुपमा दिल की बात नहीं कह पाने की वजह से काफी दुखी होगी और फफक-फफक कर रोएगी। अनुपमा को खुद पर गुस्सा आएगा कि वो क्यों नहीं बोल पाई।

अनुपमा कहेगी कि वो कैसे अपने दिल की बात कहती. वो किंजल की खुशियों के आगे अपनी खुशी कैसे रखती? उसकी खुशी में अपनी खुशी कैसे मिलाती? आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा के दिल की बात जान जाएगा और अनुपमा भी अनुज से खुलकर कह देगी कि वो उसके साथ शादी करना चाहती है।

https://www.youtube.com/watch?v=UFsErQYJhWM

Read More: Urfi Javed Ready To Be An Actress कहा- ‘इस डायरेक्टर के कहने पर दे सकती हूं न्यूड सीन’

Read More: Adipurush New Release Date इस दिन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी मूवी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anupamaa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT