इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 20 January 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में कई टिवस्ट एंड टर्नन्स देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि इन दिनों सीरियल में वनराज अनुपमा के सिर का दर्द बन गया है। अनुपमा को लग रहा था कि वनराज सुधर गया है। हालांकि अब वनराज ने धीरे धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अब तक आपने देखा, अनुपमा समर को नंदिनी के साथ रिश्ता खत्म न करने की सलाह देती है। अनुपमा परिवार के सामने समर की खूब फटकार लगाती है। दूसरी तरफ अनुज अनुपमा को लेकर काफी परेशान हो जाता है।
इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ में एक और ट्विस्ट आने वाला है। वहीं सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा मालविका और वनराज को रंगे हाथ पकड़ लेगी। अनुपमा समझ जाएगी कि वनराज मालविका का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। अनुपमा वनराज को मालविका से दूर रहने की चेतावनी देगी। इस बार वनराज अनुपमा को तेवर दिखाएगा। वनराज कहेगा कि अनुपमा को मालविका की जगह अपने बच्चों पर फोकस करना चाहिए।
अनुज अुनपमा के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाएगा। इस दौरान अनुज अमुपमा को तैयार होते देखेगा। अनुपमा की खूबसूरती देखकर अनुज मोहित हो जाएगा। अनुज बिना देर किए अनुपमा की नजर उतारेगा। अनुज अनुपमा को बताएगा कि अनुपमा कितनी खूबसूरत लग रही है। अनुज को फ्लर्ट करते देखकर अनुपमा शरमा जाएगी। मकर संक्रांति के जश्न के दौरान पाखी ऐलान करेगी कि वो यूएस जाने वाली है। वनराज ने उसे अमेरिका जाने की परमीशन दे दी है। ये बात जानकर अनुपमा परेशान हो जाएगी।
अनुपमा वनराज के फैसले पर सवाल खड़े करेगी। जिसके बाद अनुपमा और वनराज एक बार फिर लड़ाई कर बैठेंगे। वनराज अनुपमा को मां के फर्ज याद दिलाएगा। मालविका और वनराज को लेकर अनुपमा काफी परेशान हो जाएगी। इसी बीच मालविका अनुपमा को डरा देगी। अनुपमा का हाथ जल जाएगा। अनुज अमुपमा के हाथ पर बर्फ लगाएगा। इस दौरान अनुज अनुपमा के साथ फ्लर्ट करेगा। अनुज पूछेगा कि क्या वो अनुपमा को बाबू शोना बुला सकता है। अनुपमा बेख्याली में अनुज को हां बोल देगी। अनुपमा का जवाब सुनकर अनुज हैरत में पड़ जाएगा।
Read More: The Batman New Posters Out फिल्म 4 मार्च 2022 को रिलीज की जाएगी
Read More: Gehraiyaan Trailer Out लाइफ की कशमकश को दिखाती है दीपिका पादुकोण की मूवी
Read More: Karishma Tanna Wedding News एक्ट्रेस दो तरह से निभाएंगी शादी की रस्में
Read More: Lata Mangeshkar Toady Health Update आईसीयू में ही हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर बोले- दुआ करें
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…