इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 22nd March 2022 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप पाजिशिन पर बना हुआ है। बता दें कि सीरियल की अब तक की कहानी में अनुज और अनुपमा का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। दरअसल बा और वनराज हाथ धोकर अनुपमा के पीछे पड़े हैं।
बा ने तो ऐलान कर दिया है कि वो किसी भी हाल में अनुज और अनुपमा की शादी नहीं होने देगी। बा का जिद अनुपमा पर भारी पड़ रही है। सीरियल अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा, अनुज अपनी और अनुपमा की शादी के बारे में शाह परिवार को बता देता है। शादी की बात सुनते ही बा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
बा अनुपमा को पूरे परिवार के सामने जलील करती है। इसी बीच अनुपमा की जिंदगी में एक और बड़ा तूफान आने वाला है। इस एक घटना की वजह से अनुपमा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी। अब तक आपने देखा, अनुज अपनी और अनुपमा की शादी के बारे में शाह परिवार को बता देता है। शादी की बात सुनते ही बा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज से दूरी बनाने की कोशिश करेगी। अनुपमा अनुज से चले जाने के लिए कहेगी। अनुज दावा करेगा कि अगर वो एक बार चला गया तो वो दोबारा वापस नहीं आएगा। अनुज अनुपमा को समझाने की कोशिश करेगा। हालांकि अनुपमा बिना कुछ कहे अनुज को जाने देगी। अनुपमा अनुज के साथ ब्रेकअप करने का फैसला करेगी। अनुज अनुपमा से मिलने के लिए रवाना होगा।
रास्ते में अनुज की कार एक ट्रक से टकरा जाएगी। घायल होने के बाद अनुज को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। दूसरी तरफ अनुपमा के साथ से सिंदूर बिखर जाएगा। सिंदूर बिखरते ही अनुपमा अनुज का नाम लेकर चिल्ला पड़ेगी। अनुपमा बिना देर किए अनुज से मिलने के लिए दौड़ पड़ेगी।
अनुज की हालत देखकर अनुपमा टूटकर बिखर जाएगी। वहीं शो में अनुज अनुपमा को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताएगा। अनुज के अतीत के बारे में जानकर अनुपमा हैरत में पड़ जाएगी। इस खुलासे की वजह से अनुपमा इनसिक्योर हो जाएगी। अनुपमा का ये भ्रम टूट जाएगा कि अनुज की जिंदगी में उसके अलावा और कोई औरत नहीं रही। ये बात जानकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा।
Read More: Anupamaa Prequel on Disney Plus Hotstar अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा शो !
Read More: Brahmastra रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म की आखिरी शेड्यूल के लिए वाराणसी पहुंचे!
Read More: Tiger Shroff And Kriti Sanon Shares Ganapath Set Photo एक्टर्स ने दिखाई नाइट शूटिंग की झलक
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…