इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 2nd March 2022 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शक अनुपमा (Anupamaa) और अनुज की जोड़ी बनते देखना चाहते है। ऐसे में शो में हर रोज नए टिवस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बिलख-बिलख कर रोएगी और अनुज को सॉरी बोलेगी। अनुज अनुपमा को शांत करवाने की कोशिश करेगा।

वहीं जीके बापूजी से पूछेंगे कि अनुपमा ने अनुज से अपने दिल की बात क्यों नहीं की। दूसरी तरफ वनराज किंजल की सेहत का ध्यान रखने की कोशिश करेगा और वनराज को ख्याल रखता देख बापूजी समझ जाएंगे कि अनुपमा ने अपने दिल की बात क्यों नहीं बोली। वहीं शो में बापूजी कहेंगे कि हमारे देश में दादा-दादी को किसी ने प्रेम करते हुए, फेरे लेते हुए और अपनी जिंदगी जीते हुए नहीं देखा और इसलिए अनुपमा ने अपनी शादी की बात नहीं की।

अनुपमा अनुज को हां कर देगी

अनुपमा को बुरा लगेगा कि वो अनुज के सवाल का जवाब नहीं दे पाई। अनुपमा बताएगी कि जैसे ही उसने किंजल की प्रेग्नेंसी की खबर सुनी तो वो एक पल के लिए सब भूल गई थी। अनुपमा कहेगी कि जब उसने कहा कि वो दादी बनने वाली है तो वो दूसरे पल कैसे कह देती कि वो किसी की पत्नी बनना चाहती है। वहीं अनुज कहेगा कि वो समझ नहीं पा रहा है कि वो कैसा महसूस कर रही है, क्योंकि उनसे आज तक शादी के बाद वाले रिश्ते को जीया ही नहीं।

अनुपमा कह देगी कि वो अनुज से शादी करना चाहती है और अनुपमा के मुंह से यह बात सुनकर वो खुशी के मारे फूला नहीं समाता. अनुज खुशी के मारे रो पड़ेगा और कहेगा कि उसे पता था कि वो शादी की बात घरवालों से कहना चाहती है। अनुज कहेगा कि उससे अब और इंतजार नहीं हो रहा और इस अनुपमा भी कह देगी कि उससे भी अब इंतजार नहीं किया जा रहा। अनुपमा अनुज को हां कर देगी। अनुपमा अनुज के गले लग जाएगी और अनुज राहत की सांस लेगा। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के जन्मदिन जश्न के बीच राखी दवे की एंट्री होगी। राखी दवे को सामने देख हर कोई दंग रह जाएगा।

Read More: Aryan Khan Drug Case Latest Update आर्यन खान को बड़ी राहत, एसआईटी जांच में नहीं मिला कोई सबूत

Read More: Tiger Shroff Birthday टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है

Connect With Us : Twitter Facebook