इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 4th March 2022 Written Update : स्टार प्लस का दमदार शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों खूब धमाल पर धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। शो में एक तरफ अनुज और अनुपमा का रोमांस लोगों का दिल जीत रहा है तो वहीं शो में आ रहे मोड़ भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। वहीं जन्मदिन सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा, अनुज से अपने दिल की बात कह देती है, जिससे अनुज की खुशी दोगुनी हो जाती है। वहीं खुशी में रंग में भंग डालने के लिए राखी दवे की एंट्री होती है। लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
वहीं बेटी किंजल के मां बनने की खबर सुनकर राखी दवे शाह परिवार आती है और आते ही वह सबकी बैंड बजाना शुरू कर देती है। वह किंजल और तोषू को बधाइयां देती है। लेकिन खास बात तो यह है कि उसे वहां कोई और नहीं बल्कि अनुपमा ही बुलाती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि किंजल उसकी तरह मायके और ससुराल में पिसे।
हालांकि उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती है, क्योंकि राखी दवे किंजल से उसके साथ चलने के लिए कहती है और कहती है, “राखी दवे का नाती महलों में पैदा होगा, लोवर क्लास मोहल्ले में नहीं।” राखी दवे और अनुपमा की बहस शुरू हो जाती है, जिसके बीच अनुज किंजल की मां को खरी-खोटी सुनाता है। लेकिन राख उल्टा अनुज की ही बेज्जती करना शुरू कर देती है, जिससे वनराज को बहुत खुशी होती है। हालांकि खुद अनुज भी उसे ट्यूबलाइट कहकर करारा जवाब देता है।
राखी दवे ने आते ही शाह हाउस को कचरा घर कह दिया, साथ ही कहा कि मेरी बेटी को यहां पर सुख-सुविधा नहीं मिलती है। उसकी यह बात सुनकर बा का पारा चढ़ जाता है और वह कहती है, “कचरा घर है तभी राखी नाम का कचरा यहां हमेशा आ जाता है।” इतना ही नहीं, बा, राखी दवे को चांटा मारने की भी बात कहती है और हाथ तक उठा देती है।
हालांकि इन सबके बीच किंजल बहुत सादगी से यह फैसला करती है कि वह अपने ससुराल में ही रहेगी और अपनी मां से मिलने के लिए जाती रहेगी। वहीं किंजल के फैसले पर राखी दवे तैयार तो हो जाती है, लेकिन वह कहती है, “अनुपमा तेरे पास होती तो तेरे पास मां होती। किंजल आराम से नहीं रह पाई तो मैं नहीं आराम से रह पाउंगी। मैं आराम से नहीं रहूंगी तो घर में कोई भी आराम से नहीं रहेगा।” उसकी बातों से सहमत होते हुए बा कहती हैं, “अनुपमा यहां रहेगी तो किंजू बेबी को कोई तकलीफ नहीं होगी।”
Read More: Fukrey 3 वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरु हुई
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग)…
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…
India News (इंडिया न्यूज), Vasundhara Raje pm modi meeting: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल…
India News (इंडिया न्यूज),UAE: यूएई सरकार ने देश में परिवारों की मदद के लिए एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…