इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 6th April 2022 Written Update: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में कई टिवस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि अनुपमा शादी करने के लिए अपने परिवार से बगावत करने को तैयार है। वहीं परिवार के लोग अनुपमा की शादी को हर हाल में रोकना चाहते हैं। अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा सादगी के साथ शादी करने का फैसला करते हैं। अनुज और अनुपमा की वजह से तोषु अपने दोस्तों के साथ लड़ाई कर लेता है।
गुस्से में तोषु अपने दोस्तों की जमकर पिटाई करता है। दोस्तों को मारने के बाद तोषु अनुपमा को खूब जलील करता है। इसी बीच अनुज और अनुपमा की जिंदगी में खुशियों की बहार आने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज और अनुपमा की शादी की खबर सुनते ही मालविका शाह हाउस पहुंच जाएगी। आते ही मालविका, तोषु, वनराज और काव्या को अपनी कंपनी से निकालकर बाहर फेंक देगी। मालविका फैसला करेगी कि अब से वनराज उसका बिजनेस नहीं संभालेगा। मालविका वनराज और उसके परिवार को जमकर जलील करेगी। शाह हाउस में आते ही मालविका बा को भी खरीखोटी सुनाएगी।
मालविका दावा करेगी कि अनुज और अनुपमा की शादी में वो लोग शामिल नहीं होंगे जो इस रिश्ते से खुश नहीं है। मालविका की बातें सुनकर बा को जोरदार मिर्ची लगेगी। दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को अपने गले लगा लेगी। अनुपमा मालविका पर जमकर प्यार लुटाएगी। जल्द ही अनुपमा की शादी में अनुज की बुआ की एंट्री होने वाली है। अनुज की बुआ अनुपमा को खूब परेशान करने वाली है। मालविका का फैसला सुनने के बाद काव्या और वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। काव्या और वनराज ये बात हजम नहीं कर पाएंगे कि मालविका ने उनको धोखा दे दिया है। काव्या हड़बड़ी में राखी दवे को फोन करेगी।
काव्या रो-रोकर राखी दवे के आगे मदद की भीख मांगेगी। इसी बीच कहानी में अनिरुद्ध की भी वापसी होने वाली है। वनराज और काव्या के टूटते रिश्ते के बारे में जानते ही अनिरुद्ध भी धांसू एंट्री करेगा। वहीं मालविका अनुपमा को अपनी भाभी बताएगी। अनुज और अनुपमा की शादी की बात सुनते ही मालविका जमकर नाचेगी। मालविका बिना देर किए अनुज के पास जाएगी। मालविका अपने भाई को खुश देखकर झूम उठेगी। दूसरी तरफ वनराज अनुपमा को शादी न करने की चेतावनी देगा। अनुपमा भी वनराज की धमकी को अनसुना कर देगी।
Read More: Sanjay Suri Birthday आतंकियों ने ले ली थी पिता की जान, रिफ्यूजी कैम्प में बिताई रात
Read More: Gurmeet Choudhary And Debina Welcome Daughter At Home गुब्बारों और केक के साथ किया बेटी का स्वागत
Read More: Bade Ache Lagte Hain 2 में होगी साक्षी तंवर की एंट्री, जल्द शूटिंग करेंगी शुरू
Read More: Tejashwi Prakash Buys Audi Q7 पूजा के बाद बॉयफ्रेंड के साथ निकली राइड पर
चीन विश्व भर में कॉपी कैट के लिए जाना जाता है। चीन के कई सैन्य…
Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…