इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 7th April 2022 Written Update: सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में कहानी दिलचस्प होती जा रही हैं। बता दें कि सीरियल में अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। परिवार और जमाने के तानों का आगे भी अनुपमा हार नहीं मानेगी। अनुज को अपनी जिंदगी में लाने के लिए अनुपमा दुनिया से लड़ जाएगी। सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, तोषु अपने दोस्त की पिटाई कर देता है।
तोषु की इस हरकत की वजह से शाह परिवार में बखेड़ा खड़ा हो जाता है। दूसरी तरफ मालविका तोषु वनराज और काव्या को अपनी कंपनी से निकालकर बाहर फेंक देती है। मालविका ऐलान कर देती है कि अनुज और अनुपमा की शादी कोई नहीं रोक सकता। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि लड़ाई होने के बाद अनुपमा तोषु से बात करने की कोशिश करेगी। तोषु एक बार फिर अनुपमा पर भड़क जाएगा। अनुपमा से बहस करने के बाद तोषु किंजल से लड़ाई कर बैठेगा। तोषु बार बार अनुपमा और अनुज की शादी को गलत बताएगा।
अनुज मालविका का बिजनेस संभालने से इनकार कर देगा
किंजल तोषु को अपनी सोच बदलने की सलाह देगी। वहीं मालविका अनुज के घर में रहना शुरू कर देती है। मालविका अनुज से सारा बिजनेस वापस लाने के लिए कहेगी। अनुज मालविका का बिजनेस संभालने से इनकार कर देगा। अनुज मालविका को बताएगा कि वो एक बार फिर से 26 साल पुराना वाला अनुज बनकर दिखाएगा। मालविका अनुज का फैसला जानकर हैरान हो जाएगी। मालविका के बिजनेस से हाथ धोते ही काव्या राखी दवे के पास पहुंच जाएगी। काव्या रो रोकर राखी से मदद मांगेगी।
दूसरी तरफ तोषु भी राखी दवे से नौकरी मांगेगा। राखी, काव्या को सलाह देगी कि उसे वनराज से तलाक ले लेना चाहिए। तलाक लेने से पहले काव्या एक अच्छी नौकरी की तलाश करेगी। जल्द ही वनराज को समझ आ जाएगा कि उसकी प्लानिंग पर पानी फिर चुका है। वनराज अपनी और मालविका की पार्टनरशिप के पेपर्स फाड़ देगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज किस तरह से मालविका और अनुज से अपनी बेइज्जती का बदला लेगा।
Read More: RRR Box Office Collection फिल्म 1000 करोड़ के करीब पहुंची, टीम ने मुंबई में की पार्टी
Read More: Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने