ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Anupamaa Holi 2022 Special Episode होली के मौके पर शाह हाउस में होगी धमाकेदार एंट्री

Anupamaa Holi 2022 Special Episode होली के मौके पर शाह हाउस में होगी धमाकेदार एंट्री

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 15, 2022, 1:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Anupamaa Holi 2022 Special Episode होली के मौके पर शाह हाउस में होगी धमाकेदार एंट्री

Anupamaa Star Cast Holi Celebration 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa Holi 2022 Special Episode: देश में रंगों के त्योहार होली (Holi 2022) के जश्न में हर कोई डूबने को तैयार है। ऐसे में बेशक होली आने में अब केवल चंद रोज ही बचे हैं लेकिन टीवी सितारों पर होली का खुमार अभी से चढ़ने लगा है। दरअसल टीवी सितारे अपने शो के सेट पर जमकर होली खेल रहे हैं। ऐसे में भला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। सोशल मीडिया पर सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, पारस कलनावत और अल्पना बूच जैसे सितारे होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में अनुपमा अनुज के साथ जमकर ठुमके लगा रही है। वीडियो में अनुज और अनुपमा लाल रंग के आउटफिट में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। वहीं सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट से सामने आए दूसरे वीडियो में समर, तोषु और पाखी अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं। फैंस को समर, तोषु और पाखी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बा पर भी होली का असर होने लगा है।

अनुज को अनुपमा के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा

Anupamaa Star Cast Holi Celebration 2022

एक वीडियो में बा अपनी बेटी के साथ जमकर डायलॉगबाजी करती दिख रही है। वहीं बता दें कि शो में जल्द ही एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाले हैं। होली के मौके पर वनराज और अनुज एक दूसरे के आमने सामने आ जाएंगे। वहीं अनुपमा पहली बार अनुज के साथ होली का त्योहार मनाएगी। इस दौरान अनुज को अनुपमा के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि होली के मौके पर सीरियल ‘अनुपमा’ में एक नई एंट्री होने वाली है।

होली के दिन शाह हाउस में समर की नई गर्लफें्रड कदम रखेगी। समर की नई गर्लफ्रेंड के आने से शाह हाउस में हंगामा मच जाएगा। इसके अलावा मालविका भी वनराज को एक और मौका देने वाली है। वहीं अनुज और अनुपमा के कहने पर मालविका वनराज का साथ देगी। ये बात जानकर वनराज का घमंड चकनाचूर हो जाएगा। जिसके बाद वनराज और अनुज के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिलने वाली है।

Also Read: Alia Bhatt Birthday Planning एयरपोर्ट पर मां और बहन के साथ स्पॉट हुई आलिया, बर्थडे मनाने के लिए हुई रवाना

Read More: Honey Singh Happy Birthday करियर के टॉप पर जब गायब हो गए थे यो यो हनी सिंह

Read More: Shama Sikander Wedding Photos शादी के बंधन में बंधे शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन

Read More: Aamir Khan Birthday Celebration Photos एक्स वाइफ रीना दत्ता भी पार्टी में नजर आई

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Holi 2022

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT