Indian Army TES 46: भारतीय सेना में हायर सेकेंड्री (सीनियर सेकेंड्री या इंटरमीडिएट) के बाद तकनीकी कोर में एंट्री के विकल्प 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत जनवरी 2022 में शुरू होने वाले टीईएस-46 कोर्स (Indian Army TES 46) की आवेदन प्रक्रिया आज, 8 अक्टूबर 2021 से शुरू की गयी है। 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 46 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ-साथ इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना भी भारतीय सेना द्वारा जारी कर दी गयी है।
Application Process for Indian Army TES 46
- इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, JOIN INDIAN ARMY पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई / लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नये पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके और फिर नये पेज पर दिये गये निदेर्शों को पढ़कर आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद नये पेज पर मांगे गये विवरणों (आधार संख्या, नाम, पिता/अभिभावक का नाम, माता का नाम, जन्म-तारीख, ईमेल और मोबाइल नंबर) को भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद अपने यूजरनेम (ईमेल) और रजिस्टर किये गये पासवर्ड की मदद के लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
Eligibility for Application Indian Army TES 46
भारतीय सेना ने टीईएस-46 में आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन 2021 परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम स्कोर रखी गयी है। न्यूनतम स्कोर की जानकारी सेना द्वारा टीईएस-46 के लिए जारी किये जाने वाले विस्तृत अधिसूचना में दी गई है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।