इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Aranyak Web Series Review In Hindi ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स ने इंडियन फिल्ममेकर्स से शर्त लगा रखी है कि उनके प्लेटफॉर्म के लिए सबसे खराब कॉन्टेंट कौन बनाएगा। Aranyak Web Series Review In Hindi It seems that Netflix has placed a bet with Indian filmmakers on who will make the worst content for their platform.10 दिसम्बर 2021 को नेटफ्लिक्स पर क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘अरण्यक’ रिलीज चुकी है। हिंदी फिल्मों में पहचान रखने वाली ग्लैमरस अदाकार रवीना टंडन ने सीरीज से ओटीटी कंटेंट की दुनिया में कदम रखा है।
बता दें कि पिछले दिनों स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म वूट पर ‘कैंडी’ नाम की एक सीरीज आई थी। जब आप ‘आरण्यक’ देखेंगे, तो आपको लगेगा कि ये दोनों सीरीज एक ही स्टोरी पर बेस्ड हैं. जो भी फर्क है वो प्रोडक्शन वैल्यू और मेकर्स के अप्रोच में है।
‘आरण्यक’ बड़ी कंफ्यूजिग वेब सीरीज है। इस सीरीज के मेकर्स ये तय नहीं कर पाए कि इस सीरीज को सुपरनैचुरलर बनाया जाए, थ्रिलर वाले गुण डाले जाएं। पूरी सीरीज ये साबित करने में खर्च होती है कि सुपरनैचुरल कुछ नहीं है। ये सारा कुछ इंसान ही कर रहे हैं।
मगर सुपरनैचुरल एलीमेंट को खारिज करने का बावजूद आखिरी सीन में ऐसा इशारा किया जाता है कि नर-तेंडुआ जैसी कोई चीज हमेशा से थी। इस वेबसीरीज में कलाकार के रूप में रवीना टंडन, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक, इंद्रनील सेनगुप्ता आदि। स्टोरी, स्क्रीनप्ले- चारूदत्त आचार्य, परमजीत सिंह हैं। (Aranyak Web Series Review In Hindi)
‘आरण्यक’ की कहानी घटती है हिमाचल प्रदेश के एक फिक्शनल टाउन में, जिसका नाम है सिरोना. सिरोना में एक जंगल है, जहां से एमी नाम की फ्रेंच लड़की की लाश मिली है। वहां की लोकल पुलिस इस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. मगर इलाके के लोगों को लगता है कि ये हरकत नर-तेंडुआ नाम के एक सुपरनैचुरल किलर की है। नर-तेंडुआ बेसिकली इंसान और तेंदुए का मिक्सचर है, जिस दिन ये घटना होती है, उसी दिन से थाने की एसएचओ कस्तूरी डोगरा एक साल की छुट्टी पर जा रही हैं।
ऐसे में उन्हें अंगद नाम का एक दूसरा आफिसर थाने में रिप्लेस करता है। पुलिस तकरीबन ये मान चुकी है कि नर-तेंडुआ ही लड़कियों का रेप कर, उनका मर्डर कर देता है। मगर नए एसएचओ साहब इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करते। इसलिए वो मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। फिर आपको पता चलता है कि इतने बिल्ड-अप के बाद ये सीरीज सीआईडी टाइप एंड के साथ खत्म होगी।
इस सीरीज से रवीना टंडन ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. उन्होंने एसएचओ कस्तूरी डोगरा का रोल किया है। रवीना की जो फिल्मोग्रफी रही है, उस लिहाज से ये सीरीज उनके लिए बिल्कुल ही आउट द बॉक्स कॉन्टेंट रही होगी। ये सीरीज थोड़ी कम बचकानी लगती, अगर उनके कैरेक्टर को थोड़ी सेंसिब्लिटी और लॉजिक बख्शी जाती। कस्तूरी एक साल के ब्रेक पर जा रही है। ताकि अपनी फैमिली को टाइम दे सके।
क्योंकि उसका परिवार बिखरने की कगार पर है। मगर वो छुट्टी लेकर भी पुलिस की नौकरी जारी रखे हुए है. जबकि उसकी जगह एक नया पुलिस आफिसर अपॉइंट किया जा चुका है। उसके परिवार की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। मगर कस्तूरी को सिर्फ नौकरी करनी है. जब उसका पति इस चीज की ओर ध्यान दिलाता है, तो उसे कहा जाता है कि पुलिस की नौकरी एक नशा है। एक इंट्रेस्टिंग चीज है कि कस्तूरी अपनी जॉब में इतनी बिजी रही कि उसे खाना बनाना तक नहीं आता। कस्तूरी के लिए खाना उसकी बेटी बनाती है। (Aranyak Web Series Review In Hindi)
‘आरण्यक’ की दूसरी दिक्कत ये लगती है कि वो अपनी फीमेल लीड यानी कस्तूरी को पहले पुल डाउन करती है। उसे नीचा दिखाया जाता है कि उसे काम समझ नहीं आता। या उसके काम करने का तरीका गलत है। जो कि सही में गलत है। मगर सीरीज के आगे बढ़ते-बढ़ते वो इस कहानी की हीरो बन जाती है। सब लोग उसका कहा फॉलो करने लगते हैं। उसका रिप्लेसमेंट उसे अचानक से भाव देना शुरू कर देता है। दोनों के बीच नॉट एग्जैक्ट्ली रोमेंस मगर वैसा ही कुछ शुरू हो जाता है।
परमब्रता चटर्जी ने ‘आरण्यक’ में अंगद मलिक नाम का किरदार निभाया है, जिसे दूसरे शहर से सिरोना भेजा गया है। ताकि कस्तूरी की गैर-मौजूदगी में वो थाने का काम संभाल सके। ये ऐसा कैरेक्टर है, जो ठीक वैसा ही महसूस करता है, जैसा इस सीरीज को देखते हुए पब्लिक। (Aranyak Web Series Review In Hindi)
उसे समझ ही नहीं आता कि उस इलाके के लोग इतनी डंब और इल्लॉजिकल बातें कैसे कर सकते हैं। तिस पर इस सीरीज में हर बात पर फोन रिकॉर्ड निकाला जा रहा है। एंड में एक ऐसा आदमी कातिल निकलता है, जिस पर किसी को शक नहीं रहा। वो अचानक से नैरेटिव का हिस्सा बन जाता है। ऐसा लगने लगा कि हम नेटफ्लिक्स की कोई सीरीज नहीं, टीवी के सामने बैठकर सीआईडी को बिंज वॉच कर रहे हैं
‘आरण्यक’ आशुतोष राणा भी नजर आते हैं। वो इस पूरी सीरीज में चिल्लम फूंकते रहते हैं। मगर आखिर में सबसे बड़ा राज का खुलासा कर देते हैं। मगर ये आप बर्दाश्त कर लेते हैं। क्योंकि आशुतोष राणा ऐसे एक्टर हैं कि आप उन्हें कितना भी बेकार रोल दे दीजिए। वो उसमें अपनी परफॉरमेंस से जान डालने की हरसंभव कोशिश करते हैं। कई बार वो कोशिश सफल हो जाती है, कई बार नहीं होती। आरण्यक में उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाती।
Aranyak Web Series Review In Hindi
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist 24 December 2024: टीवी शो 'गुम है किसी…
Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की तैयारियां सिर्फ…
India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Betwa Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24…