ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Armaan Malik Third Wife: अरमान मलिक को तीसरी बीवी संग देख फूटा दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का गुस्सा

Armaan Malik Third Wife: अरमान मलिक को तीसरी बीवी संग देख फूटा दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का गुस्सा

BY: Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 2, 2023, 3:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Armaan Malik Third Wife: अरमान मलिक को तीसरी बीवी संग देख फूटा दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों का गुस्सा

Armaan Malik Third Wife:

Armaan Malik Third Wife: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी वीडियोज को यूट्यूब पर लोग काफी पसंद करते हैं। अरमान ने दो शादियां कर रखी हैं। यही वजह है कि वह सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर अरमान ने शादी कर ली है और तीसरी बीवी को घर भी लेकर आ गए हैं। इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

अरमान घर लाए तीसरी पत्नी

बता दें कि चिरायु पायल मलिक ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक घर पर हैं और इतने में अरमान अपनी तीसरी पत्नी को लेकर घर में आते दिखाई दे रहे हैं। अरमान की तीसरी बीवी को देखने के बाद पायल गुस्से में आ जाती हैं और फिर कृतिका को आवाज लगाती हैं।

दोनों पत्नियों ने किया जलील

वीडियो में कृतिका और पायल अरमान मलिक की तीसरी पत्नी को देखकर बहुत गुस्से में नजर आ रही हैं। पायल अरमान की तीसरी बीवी को जूतियों से पीटने की बात कहती हैं। वहीं कृतिका भी अरमान को काफी सुना देती हैं। पायल और कृतिका अरमान और उनकी तीसरी पत्नी को जलील करती हैं। इसके बाद कृतिका रोने लगती हैं और पायल की तबीयत बिगड़ती हुई दिखाई देती है।

अरमान ने किया प्रैंक

आपको बता दें कि अरमान ने सच में कोई शादी नहीं की थी। वह केवल पायल और कृतिका के साथ प्रैंक कर रहे थे। काफी देर तक अपनी दोनों पत्नियों को परेशान करने के बाद आखिर में अरमान उन्हें पूरी सच्चाई बता देते हैं, जिसके बाद कृतिका और पायल उन्हें गले लगाती हैं।

मां बनने वाली हैं दोनों पत्नियां

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं। दोनों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर वे और अरमान काफी ट्रोल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि कृतिका नेचुरली और पायल IVF के जरिए मां बनने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: दही बालों के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें इससे जुड़े फायदे

 

Tags:

Armaan MalikBollywood NewsEntertainment NewsEntertainment News In Hindikritika malikPayal Maliktop newsTop News in HindiTV Newstv News in Hindiअरमान मलिक

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT