इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Cruise Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े कॉर्डिएला कू्रज शिप ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गवाह प्रभाकर साइल (NCB Witness Prabhakar Sail) की शुक्रवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी एएनआई ने शनिवार को दी। प्रभाकर साइल के वकील का दावा है कि उनकी मौत शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, “कॉर्डियेला क्रूज ड्रग केस में एनसीबी के पंच गवाह प्रभाकर साइल की बीते दिन मौत हो गई। उनके वकील तुषार खंडरे ने बताया कि प्रभाकर की दिल का दौरा पड़ने से चेंबुर स्थित उनके आवास पर ही मौत हो गई।”
Mumbai | NCB's panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.
(File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh
— ANI (@ANI) April 2, 2022
बता दें कि आर्यन खान केस में प्रभाकर साइल का नाम सुर्खियों में तब आया था, जब उन्होंने एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और गोसावी द्वारा केस के संबंध में भुगतान करने की बातचीत सुनने का दावा किया था। हालांकि एनसीबी एसआईटी ने अपने एक दस्तावेज में कहा था कि प्रभाकर साइल अपने दिये बयानों से मुकर रहा है। प्रभाकर साइल, आर्यन खान मामले से जुड़े दूसरे गवाह केपी गोसावी के निजी सिक्योरिटी गार्ड थे।
प्रभाकर के परिवार में उनके अलावा मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि वह गांव से प्रभाकर के भाई के आने के बाद ही उनकी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभाकर साइल के परिवार को किसी पर भी शक नहीं है। बता दें कि आर्यन खान को बीते साल 2 अक्टूबर को कॉर्डिएला क्रूज शिप से ड्रग्स के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। मामले को लेकर शाहरुख खान के बेटे को उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ 30 अक्टूबर तक आर्थर रोड जेल में रखा गया था।
Read More: Suhana Khan Bold Photo आईपीएल मैच देखने पहुंचीं सुहाना खान का दिखा बोल्ड अंदाज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.