India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे को लेकर केंद्र (बीजेपी) पर निशाना साधा है। यूसीसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं केवल यह पूछना चाहता हूं कि आज भारत में 8 करोड़ 75 लाख हिंदू हाउसहोल्ड को 3 हजार 65 करोड़ का टैक्स डिडक्शन मिला। जब यूसीसी आएगा तो हिंदू अनडिवाइडेड एक्ट को क्या पीएम खत्म करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि क्या पीएम मोदी जनजाति समूह को दिए गए कल्चरल प्रोटेक्शन को खत्म करेंगे अगर मुसलमानों का सवाल है तो हमें फ्रीडम ऑफ रिलीजन है। कोई किसी की नैतिकता किसी पर थोप नहीं सकता आप एक तरफ यूसीसी की बात करते हैं और दूसरी तरफ बिना कानूनी कार्यवाही को बुलडोजर चलाते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमान में चार शादियों को लेकर कहा कि बीजेपी कहते हैं कि हम लोग कर शादी करते हैं। 2019 का सरकारी आंकड़ा सबके सामने है मुसलमान और हिंदू में दो-दो शादियों को केवल 0.6% का फर्क है। सबसे ज्यादा शादियां आदिवासियों और ईसाइयों में होती हैं। वही, शरिया कानून का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि यूसीसी से धार्मिक आजादी का क्या होगा क्या यह शरिया कानून के लिए तैयार है, उस से लागू करने के लिए सब कुछ खत्म करना होगा।
PM Modi at G20 Summit: रियो डी जेनेरियो में आयोजित G-20 समिट के दौरान भारतीय…
Gandhari and Duryodhan: इस युग कोई भी हो, मां और बच्चे का रिश्ता अटूट रहा…
Kunti Putra: महाभारत में कई योद्धा थे। बर्बरीक कर्ण से भी महान योद्धा थे लेकिन…
Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…
Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…
Horoscope 19 November 2024: आज सुनफा योग बन रहा है। शुभ ग्रह मंगल के कल…