इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
पाचन तंत्र से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में हींग बच्चों के बेहद काम आ सकता है। शिशु पेट फूलने की समस्या या गैस बनने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके अलावा कुछ शिशु पेट दर्द से जुड़ी समस्याओं से भी ग्रस्त रहते हैं। ऐसे में हींग के सेवन से पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है और बच्चों के पाचन की क्रिया को तंदुरुस्त बनाया जा सकता है।
उच्च रक्तचाप की समस्या केवल बड़ों को ही नहीं होती है बल्कि आजकल गलत जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण बच्चे भी उच्च रक्तचाप यानी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस समस्या को कम करने के लिए हींग बच्चों के बेहद काम आ सकता है। हींग के अंदर एंटी हाइपरटेंसिव गुण मौजूद होते हैं। साथ ही इसके अंदर एंटीआक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो न केवल उच्च रक्तचाप की समस्याओं को कम करते हैं बल्कि बच्चों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से भी बचा सकते हैं।
हींग के सेवन से बच्चों में श्वसन तंत्र से संबंधित बीमारियां दूर होती हैं। हींग के अंदर एंटी एलर्जी और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो ना केवल हल्की-फुल्की खांसी को दूर करने में उपयोगी हैं बल्कि सांस संबंधी समस्याओं से भी राहत दिला सकते हैं। इसके अलावा यदि बच्चा अस्थमा की समस्या से ग्रस्त है या उसमें अस्थमा के लक्षण दिखाई देते हैं तो हींग के सेवन से इस समस्या को भी दूर किया जा सकता है।
इनके सेवन से शिशु के इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। हींग के अंदर एंटीआॅक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं जो न केवल शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार हैं बल्कि उनके शरीर को कई समस्याओं से दूर करने में भी उपयोगी हैं।
यदि शिशु की डाइट में ही हींग को जोड़ा जाता है तो वह बच्चों को निमोनिया से बचाव में उनके काम आ सकती है। हींग के अंदर भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो न केवल निमोनिया के कारण उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं बल्कि काफी हद तक निमोनिया के इलाज में भी कारगर हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…