ADVERTISEMENT
होम / Live Update / असम में रनवे पर फिसला इंडिगो का विमान

असम में रनवे पर फिसला इंडिगो का विमान

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : July 29, 2022, 10:46 am IST
ADVERTISEMENT
असम में रनवे पर फिसला इंडिगो का विमान

असम में रनवे पर फिसला इंडिगो का विमान

इंडिया न्यूज, गुवाहाटी:
असम के जोरहाट में बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। इंडिगो एयरलाइंस का विमान यहां रनवे पर फिसल गया। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। विमान ने जोरहाट से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। रनवे से फिसलने के बाद विमान कीचड़ में फंस गया। हादसे की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है।

प्रारंभिक निरीक्षण में नहीं किसी तरह की असामान्यता

इंडिगो की ओर से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार जोरहाट से टेकआफ के दौरान यह हादसा हुआ। विमानन कंपनी ने बताया कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और जल्द वजह का पता लगाकर रिपोर्ट पेश की जाएगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि विमान को निरीक्षण के लिए जोरहाट वापस लाया गया और प्रारंभिक निरीक्षण में उसमें किसी तरह की असामान्यता देखने को नहीं मिली है।

विमान में सवार थे 98 यात्री, वायुसेना ने सुरक्षित उतारा

संबंधित अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे और कल दोपहर करीब सवा दो बजे इसने टेक आफ किया था। उसकी दौरान विमान टायर रनवे पर स्किड कर गए और कीचड़ में फंस गए। वायु सेना की मदद से सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। गौरतलब है जोरहाट एयरपोर्ट की देखरेख वायुसेना के जिम्मे है इसलिए उसके जवानों ने सवारियों को सुरक्षित उतारा बाद में फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।

करीब एक वर्ष में तकनीकी खराबी वगैरह के 478 मामले दर्ज

पिछले कुछ दिन में प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो की उड़ानों के साथ कई घटनाएं हुई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि पिछले वर्ष एक एक जुलाई व इस वर्ष 30 जून के बीच इंडिगो के विमानों में तकनीकी खराबी से संबंधित कुल 478 मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़े : यूपी-बिहार व दिल्ली में 24 घंटे में बारिश की संभावना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT